लगातार फ्लॉप के बाद अब Amir Khan को मिलेगा सलमान खान का सपोर्ट! फिल्म में 'भाईजान' को करेंगे कास्ट
Amir Khan and Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Amir Khan) की आखिरी फिल्म लाल सिंह चढ्ढा (Laal Singh Chaddha) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई है। जिसके बाद अब आमिर खान एक प्रोड्यूसर के तौर पर दमदार वापसी करना चाहते हैं, वह अपनी अपकमिंग फिल्म में सलमान खान को कास्ट कर सकते हैं।
Salman Khan and Amir Khan
- अपकमिंग फिल्म में सलमान खान को कास्ट करेंगे आमिर खान।
- आमिर खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही हैं।
- आमिर खान की फिल्म में नजर आ सकते हैं भाईजान।
आमिर खान की फिल्म में नजर आएंगे 'भाईजान'
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान को एक साथ अंदाज अपना अपना में काफी पसंद किया गया था। जिसके बाद अब दोनों स्टार बड़े पर्दे पर एक साथ तो नजर नहीं आएंगे लेकिन एक ही फिल्म में काम करने वाले हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान ने सलमान खान को एक नई फिल्म ऑफर की है, इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बनाया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना करने वाले हैं, बीते 6 महीने से फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। अब आमिर का मानना है कि सलमान खान इस फिल्म में लीड रोल के लिए बिलकुल फिट बैठते हैं।
इसके साथ ही खबर तो यह भी सामने आई है कि खुद सलमान खान ने भी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर दिलचस्पी दिखाई है। यह फिल्म आमिर खान के दिल के काफी करीब बताई जा रही है।
एक्टिंग करते नहीं दिखेंगे आमिर खान?
फिलहाल आमिर खान किसी भी फिल्म में एक एक्टर के तौर पर काम करते नहीं नजर आ रहे हैं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह फिलहाल अपने प्रोडक्शन हाउस पर ही काम करता चाहते हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान की इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited