11 फिल्में, 22 स्क्रीन,17 शहरें, अमिताभ बच्चन के बर्थडे वीक पर फैंस के लिए खास तोहफा

अमिताभ बच्चन के बर्थड वीक पर फैंस को मिला खास तोहफा। अमिताभ बच्चन की आइकोनिक फिल्में एक बार फिर पर्दे पर देख सकते हैं। आइए जानते हैं सिनेमाघरों में कौन- कौन सी फिल्में देख सकते हैं।

amitabh bachchan (6)

amitabh bachchan (Image: instagram)

मुख्य बातें
  • हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन की क्लासिक फिल्में आज भी लोगों को याद है
  • एक्टर के बर्थडे वीक पर उनकी आइकोनिक फिल्मों को पर्दे पर देख सकते हैं
  • अमिताभ ने अपने फैंस को दिया खास तोहफा

हिंंदी सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाएंगे। एक्टर उम्र के इस पड़ाव में भी 10 से 12 घंटे काम करते हैं। एक्टर सिर्फ हम उम्र एक्टर के साथ ही नहीं, बल्कि युवा स्टार्स के साथ भी काम कर रहे हैं। महानायक अभिताभ बच्चन आज भी नई चीजों को सिखाने से नहीं हिचकिचाते हैं। अमिताभ बच्चन अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अपने डायलॉग्स के लिए भी मशहूर हैं। आज भी लोग उनकी क्लासिक फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। एक्टर के 80वें जन्मदिन पर सिनेमाघरों ने अनोखी पहल की है। आप महानायक की आइकोनिक फिल्में एक बार फिर बड़े पर्दे पर देख सकते हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, बैक टू बिगिनिंग... उन फिल्मों के साथ जहां से मैंने अपने सिनेमा के सफर की शुरुआत की थी। डॉन और मिली को रिलीज हुए 50 साल से ज्यादा हो गए है। अब सिनेमा में दिखाई जा रही हैं और अधिक क्लासिक फिल्मों को दोबारा पर्दे पर देखने की उम्मीद है। देशभर में अमिताभ बच्चन की 11 आइकोनिक फिल्में 17 शहरों में 22 स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। आप इन फिल्मों को 8 से 11 अक्टूबर तक देख सकते हैं।

अमिताभ ने अपने बर्थडे वीक पर फैंस को दिया खास तोहफा

इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन की फिल्म चुपके चुपके, सत्ते पे सत्ता, अमर अकबर एंथनी, दीवार, मिली, नमक हलाल, काला पत्थर, कालिया, अभिमान, कभी कभी शामिल है। अमिताभ के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी काफी एक्साइटेड है। एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने लिखा, पहुंच रहे है सर... ये एक शानदार प्रयास। इसे मिस नहीं कर सकते हैं। मनीष पॉल ने लिखा बड़े पर्दे पर दीवार को देखने के लिए इंतजार नहीं हो रहा है। मेरी ऑल टाइम फेवरेट फिल्म है।

अमिताभ बच्चन की हाल ही में फिल्म गुडबाय सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। एक्टर के कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। बिग बी इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited