Amitabh-Jaya Wedding Card: पक्के वाले राम भक्त है अमिताभ बच्चन, 51 साल पुराने शादी के कार्ड में मिला ऐसा सबूत
Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan Wedding Card: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने साल 1973 में जया बच्चन से शादी कर ली थी। अब सोशल मीडिया पर अमिताभ और जया की शादी का 51 साल पुराना कार्ड वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद सभी लोग सुपरस्टार की तारीफ में जुट गए हैं।
Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan Wedding Card
Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan Wedding Card: कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Croepati) का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर आमिर खान नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन के जन्मदिन का ये स्पेशल एपिसोड काफी खास होने वाला है। इस प्रोमो से ही यह साफ हो गया है। इस प्रोमो में आमिर खान यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह अमिताभ बच्चन के नंबर 1 फैन हैं। अपनी इस बात को सिद्ध करने के लिए आमिर एक फोटो शेयर करते हैं। जो अमिताभ और जया के वेंडिग कार्ड है। इस एपिसोड में आमिर खान के साथ उनके बेटे जुनैद खान भी नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ें- Singham Again Trailer: अजय, अक्षय और रणवीर का एक्शन, दीपिका-करीना का जादू! इन 5 कारणों से तबाही मचा देगा ट्रेलर
इस प्रोमो के सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर अमिताभ-जया की शादी का ये कार्ड काफी वायरल हो रहा है। इस कार्ड को पढ़ने के बाद यह साबित हो गया है कि बिग बी हमेशा से ही भगवान राम के भक्त रहे हैं। क्योंकि शादी के इस कार्ड में रामचरितमानस की एक पंक्ति भी लिखी हुई है। यहां इस तस्वीर पर एक नजर डालते हैं।
अमिताभ -जया का कार्ड देख इमोशनल हुए फैंस
एक्टर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून 1973 को शादी की थी। उनकी शादी को 50 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। अब एक्टर की शादी का कार्ड काफी वायरल हो रहा है। इस कार्ड में उन्होंने रामचरितमानस की एक पंक्ति भी लिखी है। जो फैंस को काफी पसंद आ रही है। लोगों का मानना है कि अमिताभ बच्चन हमेशा से ही अपने संस्कारों को लेकर काफी पॉजिटिव भावना रखे हुए हैं। एक्टर 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं। जिसका उनके फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited