Goodbye Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर सिमट कर रह गई गुडबाय, सातवें दिन भी नहीं चला कारोबार

Goodbye Box Office Collection Day 7: अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय दर्शकों के दिलों पर तो छा गई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर टिकना इस फिल्म के लिए मुश्किल साबित हुआ। यहां जानें सातवें दिन इस फिल्म का कलेक्शन कितना रहा।

Film Goodbye Box Office Collection Day 7

मुख्य बातें
  • बॉक्स ऑफिस पर सिमटती जा रही है फिल्म गुडबाय।
  • फिल्म में नहीं चल पाया एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का जादू।
  • शानदार कमाई करने में फेल हुई बॉलीवुड फिल्म गुडबाय।

Goodbye Movie Box Office Collection Day 7: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म गुडबाय (Goodbye) का दिन पर दिन बुरा हाल होता जा रहा है। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और श्रीवल्ली उर्फ रश्मिका मंदाना का जादू दर्शकों पर तो चला लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अच्छी कमाई करने में फेल हो गई।‌ ओपनिंग पर भी यह फिल्म बड़ी मुश्किल से एक करोड़ का आंकड़ा छू पाई थी। विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म से दर्शकों को ढेर सारी उम्मीद थी लेकिन अब यह बॉक्स ऑफिस पर सिमटती जा रही है (Goodbye Box Office Collection)। यहां देखें सातवें दिन इस फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा (Goodbye Box Office Collection Day 7)।

सातवें दिन कैसी रही फिल्म गुडबाय की कमाई (Film Goodbye Box Office Collection Day 7)

ओपनिंग के दिन से ही इस फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर पाना मुश्किल हो गया था (Goodbye BO Collection)।‌ कहा जा रहा है कि सातवें दिन भी इस फिल्म की कुछ खास कमाई नहीं हो पाई है। वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई में थोड़ी सी बढ़ोतरी देखी गई थी लेकिन वीक डेज पर इस फिल्म का हाल बुरा होता चला गया। सातवें दिन भी इस फिल्म की कमाई में कोई बढ़ोतरी नजर नहीं आई। खबरों के अनुसार, इस फिल्म में सातवें दिन पर तकरीबन 0.40 करोड़ रुपए का ही कारोबार किया है।

End Of Feed