Rashmika Mandanna के फेक वीडियो पर भड़के अमिताभ बच्चन, बोले- AI के गलत इस्तेमाल पर होनी चाहिए सख्त कार्रवाई

Rashmika Mandanna Fake Video: इन दिनों रश्मिका मंदाना का एआई जेनरेटड फेक वीडियो वायरल हो रहा है। लोग वायरल वीडियो को देखने के बाद काफी भड़क गए है। इस वीडियो पर अमिताभ बच्चन ने भी रिएक्शन दिया है। एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Rashmika and Amitabh Bachchan

Rashmika and Amitabh Bachchan (credit pic: instagram)

Rashmika Mandanna Fake Video: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद लोगों का काम आसान हो गया है। वहीं, कुछ लोग इस सुविधा का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। फेक वीडियो और फोटो के जरिए की वजह से कई बार सेलेब्स की इमेज को काफी नुकसान पहुंचता है। सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का फेक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। इस फेक वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी भड़क गए है। लोग इस वीडियो के वायरल होने के बाद सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस वीडियो पर अमिताभ बच्चन ने भी रिएक्ट किया है। एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ये एक स्ट्रांग लीगल केस और इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
अभिताभ बच्चन ने रश्मिका के फेक वीडियो पर जताई नाराजगी
आपको बता दें कि इस वीडियो में एक महिला लिफ्ट में जाते हुए नजर आ रही हैं। महिला के चेहरे को रश्मिका के फेस से बदल दिया गया है। इस वीडियो को डीपफेक के जरिए बनाया गया है। जिसमेंएआई का इस्तेमाल करते हुए किसी भी व्यक्ति की फोटो को किसी से भी बदल दिया जाता है। एआई की वजह से असली और नकली फोटो में पहचान करना काफी मुश्किल है। रश्मिका का ये फेक वीडियो जारा पटेल नाम की एक महिला के सोशल मीडिया से शेयर किया गया है। जारा की बॉडी पर रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited