होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Amitabh Bachchan शूटिंग के दौरान हुए चोटिल, हैदराबाद में आनन-फानन में ले जाया गया हॉस्पिटल

Amitabh Bachchan got injured during Project K shooting: अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी इस हालत की वजह से काम को निलंबित करते हुए शूट रद्द कर दिया गया है। जब तक कि उनका उपचार नहीं हो जाता और उनके स्वस्थ्य होने तक इस शेड्यूल को स्थगित कर दिया गया है।

amitabh bachchanamitabh bachchanamitabh bachchan
amitabh bachchan

Amitabh Bachchan injured during Project K : अमिताभ बच्चन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बिग बी शूटिंग सेट पर घायल हो गए हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान ये हादसा हुआ। जब सेट पर अमिताभ बच्चन एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान वो चोटिल हो गए हैं। फिलहाल अमिताभ बच्चन मुंबई में अपने घर में आराम कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा- 'हैदराबाद में प्रोजेक्ट के, के लिए शूटिंग में एक एक्शन शॉट के दौरान मैं घायल हो गया हूं। रिब कार्टिलेज टूट गई है और दाहिने रिब से मांसपेशियों फटकर बाहर आ गईं, जिसके चलते शूट रद्द कर दिया गया। डॉक्टरों से कंसल्ट कर लिया है। हैदराबाद के AIG हॉस्पिटल में जांज हुई और CT scan हुआ। अब मैं घर वापस आ गया हूं। आराम करने की सलाह दी गई है। हां ये दर्दनाक है, मूवमेंट करने में और सांस लेने में भी...। उनका कहना है कि कुछ सप्ताह लगेंगे वापस से नॉर्मल होने में, साथ ही कुछ दवाएं पेन किलर्स के तौर पर भी दी गई हैं।'

अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि उनकी इस हालत की वजह से काम को निलंबित करते हुए, रद्द कर दिया गया है। जब तक कि उनका उपचार नहीं हो जाता और उनके स्वस्थ्य होने तक इस शेड्यूल को स्थगित कर दिया गया है।

End Of Feed