Amitabh Bachchan Birthday: 82वें जन्मदिन से पहले अनाउंस हुआ बिग बी की इस मूवी का सीक्वल, फैंस के बीच दौड़ी खुशी की लहर

Amitabh Bachchan Movie Trishul 2: फैंस 11 अक्टूबर 2024 को अमिताभ बच्चन के 82वें जन्मदिन को मनाने की तैयारी कर रहे हैं। अब एक्टर के बर्थडे से पहले एक बड़ी अनाउंसमेंट हो गई है। फिल्ममेकर आनंद पंडित ने 1978 की क्लासिक त्रिशूल के पार्ट को बनाने का फैसला कर लिया है।

Amitabh Bachchan. (Credit: Instagram)

Amitabh Bachchan Movie Trishul 2: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के 82वें जन्मदिन में अब कुछ घंटों का ही समय बाकी रह गया है। इस बीच अमिताभ बच्चन के फैंस इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अब बिग बी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड फिल्ममेकरआनंद पंडित ने अमिताभ बच्चन को लेकर अपना प्यार और सम्मान जाहिर किया है।मिड डे से बात करते हुए आनंद ने याद किया कि कैसे त्रिशूल में अमिताभ बच्चन के रोल विजय ने उन पर काफी गहरा प्रभाव डाला था। पंडित कहते हैं, 'मैंने त्रिशूल लगभग 60 बार देखी है और जब यह रिलीज हुई तो इसने मुझ पर गहरा प्रभाव डाला। एक ऐसे व्यक्ति की कहानी जो बिना कुछ लिए शहर आता है और बिजनेस में बड़ा नाम कमाता है। इसने मुझे काफी इंसपायर किया था। जिसके बाद ही आनंद पंडित ने एक बड़ी अनाउंसमेंट भी कर दी है। यह भी पढ़ें- Opinion: रूह बाबा की मस्खरी पर भारी पड़ी सिंघम की डायलॉगबाजी, 2-2 मंजुलिकाएं भी इंडियन सुपरहीरोज के सामने मांग गईं पानी

आनंद पंडित क्यों बनाना चाहते हैं त्रिशूल 2?

आनंद पंडित ने बताया कि फिल्म में बिग बी के रोल की तरह ही वह भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए गुजरात से मुंबई आए थे। इसी वजह से वह इस मूवी से काफी कनेक्ट भी करते हैं। यहीं कारण है कि वह त्रिशूल 2 बनाने की के बारे में बीते काफी समय से सोच रहे है। आनंद पंडित ने कहा, 'यह उस व्यक्ति को मेरी श्रद्धांजलि होगी जिसने मुझसे बिना मिले ही मेरे जीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया था।'

बता दें कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो त्रिशूल 2 आनंद पंडित की अमिताभ बच्चन के साथ पांचवी फिल्म होगी। इससे पहले वह सरकार 3, चेहरे, फक्त महिलाओ माते जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

End Of Feed