Rajkumar Rao: ‘बिग बी’ के जन्मदिन पर राजकुमार राव ने शेयर किया इमोशनल VIDEO, बोले-‘आपने मेरी मां की आखिरी इच्छा पूरी की’

Amitabh bachchan Birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन के मौके पर सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। अब एक्टर राजकुमार राव ने भी एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Rajkumar Rao on Amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर राजकुमार राव ने शेयर की इमोशनल वीडियो

मुख्य बातें
  • महानायक अमिताभ बच्चन अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं।
  • एक्टर राजकुमार राव ने बिग बी को बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया।
  • राजकुमार के अनुसार बिग बी ने पूरी की उनकी मां की आखिरी इच्छा।

Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Birthday) आज 11 अक्टूबर 2022 को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर एक्सर से लेकर नेताओं तक हर कोई अभिनेता को जन्मदिव की बधाई दे रहा है। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Bollywood Actor Rajkumar Rao) ने भी एक वीडियो शेयर कर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी है। राजकुमार राव का यह वीडियो टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' का है। इस वीडियो को देख कर हर कोई इमोशनल हो रहा है।

राजकुमार ने बिग बी को दी बधाई

अभिनेता राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की हैं। जिसके कैप्शन में राजकुमार राव ने बिग बी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है कि, ‘बिग बी आप एक शानदार व्यक्ति और सबसे महान एक्टर हैं। आप हमेशा बतौर कलाकार हमें प्रेरित करते आ रहे हैं। एक्टिंग के लिए आपका प्यार देख हम मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। हैप्पी बर्थडे सर, हम सब आपसे बेहद प्यार करते हैं।’

Rajkumar Rao: मां की आखिरी इच्छा पूरी की

बिग बी को जन्मदिन की बधाई देते हुए राजकुमार राव ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनकी मां अमिताभ बच्चन की काफी बड़ी फैन थी और हमेशा मुंबई आकर बिग बी से मिलना चाहती थीं। जब वह न्यूटन फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे थे, तब ही उन्हें खबर मिली की उनकी मां का देहांत हो गया है। एक्टर ने आगे बताया कि जब उनकी शादी हुई तो वह अपने साथ केवल आपका पोस्टर लेकर आई थीं।

'बिग बी ने मां की आखिरी इच्छा पूरी की'

एक्टर ने बताया कि वह कभी अमिताभ बच्चन से नहीं मिल सकी। जब उनकी मां का निधन हुआ तो वह अपने आप को ही गिल्टी महसूस करने लग गए थे कि वह अपनी मां की इच्छा को पूरा नहीं कर सके। उसी रात जब उनकी मां का निधन हो गया तो राजकुमार ने बिग बी से संपर्क किया और उन्हें अपनी मां की आखिरी इच्छा के बारे में बताया। राजकुमार राव ने कहा, ‘मैंने अमित जी से पूछा कि क्या आप मां के लिए एक छोटा वीडियो बना सकते हैं मैं किसी और को यह वीडियो नहीं दिखाउंगा।’ इसके तुरंत हाद अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो बनाई और राजकुमार राव के साथ शेयर कर दी।

पेन ड्राइव से डिलीट हो गई वीडियो

इसके साथ ही एक्टर ने एक और हैरान कर देने वाली बात शेयर की है। राजकुमार के अनुसार वह वीडियो पेन ड्राइव से अपने आप गायब हो गया। किसी को पता नहीं चला कि वह वीडियो कहां चला गया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वो वीडियो आपके और मां के बीच में ही रह गया है’

फैंस को बता दें कि एक्टर राजकुमार राव की मां का निधन साल 2016 में हो गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited