Rajkumar Rao: ‘बिग बी’ के जन्मदिन पर राजकुमार राव ने शेयर किया इमोशनल VIDEO, बोले-‘आपने मेरी मां की आखिरी इच्छा पूरी की’

Amitabh bachchan Birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन के मौके पर सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। अब एक्टर राजकुमार राव ने भी एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर राजकुमार राव ने शेयर की इमोशनल वीडियो

मुख्य बातें
  • महानायक अमिताभ बच्चन अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं।
  • एक्टर राजकुमार राव ने बिग बी को बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया।
  • राजकुमार के अनुसार बिग बी ने पूरी की उनकी मां की आखिरी इच्छा।

Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Birthday) आज 11 अक्टूबर 2022 को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर एक्सर से लेकर नेताओं तक हर कोई अभिनेता को जन्मदिव की बधाई दे रहा है। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Bollywood Actor Rajkumar Rao) ने भी एक वीडियो शेयर कर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी है। राजकुमार राव का यह वीडियो टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' का है। इस वीडियो को देख कर हर कोई इमोशनल हो रहा है।

संबंधित खबरें

राजकुमार ने बिग बी को दी बधाई

संबंधित खबरें

अभिनेता राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की हैं। जिसके कैप्शन में राजकुमार राव ने बिग बी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है कि, ‘बिग बी आप एक शानदार व्यक्ति और सबसे महान एक्टर हैं। आप हमेशा बतौर कलाकार हमें प्रेरित करते आ रहे हैं। एक्टिंग के लिए आपका प्यार देख हम मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। हैप्पी बर्थडे सर, हम सब आपसे बेहद प्यार करते हैं।’

संबंधित खबरें
End Of Feed