Amitabh Bachchan ने अयोध्या में खरीदा 14.50 करोड़ का प्लॉट, भगवान राम के नजदीक घर बनवाएंगे बिग बी

Amitabh Bachchan Home in Ayodhya: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर ने अयोध्या में 14.50 करोड़ रुपये का प्लॉट खरीद लिया है। जहां वह अपना आशियाना बनवाने वाले हैं। सोशल मीडिया पर ये खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

Amitabh Bachchan Buys Plot in Ayodhya

Amitabh Bachchan Home in Ayodhya: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर ने अयोध्या में 14.50 करोड़ रुपये का प्लॉट खरीद लिया है। जहां वह अपना आशियाना बनवाने वाले हैं। सोशल मीडिया पर ये खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है।अमिताभ बच्चन ने मुंबई के डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा से 7 स्टार एन्क्लेव द सरयू में ये प्लॉट खरीदा है। हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने अमिताभ बच्चन के इस प्लॉट के साइज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन का ये प्लॉट राम मंदिर से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर ही है। इसी के साथ ही एक और रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें प्लॉट का साइज 10,000 वर्ग फुट का बताया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस दिन अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है, उस दिन अमिताभ बच्चन भी इस समारोह में शामिल हो सकते हैं। इस मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी करने वाले हैं। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed