Amitabh Bachchan ने पत्नी Jaya Bachchan को अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, लिखा 'मेरी अर्धांगिनी'...
Amitabh Bachchan Wishesh Jaya On Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन (Jaya Bachchan) आज अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस के पति अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पत्नी को रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन की मुबारकबाद दी, जिसे पढ़ हर कोई काफी खुश हुआ।
Amitabh Bachchan Wishesh Jaya On Birthday
Amitabh Bachchan Wishesh Jaya On Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन आज अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं, जिसके लिए उन्हे फैंस समेत पूरी दुनिया बधाई दे रही है। इसी के साथ इन सब बधाइयों के बीच अमिताभ बच्चन कैसे पीछे रह सकते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी पत्नी को जन्मदिन पर बधाई देते हुए काफी रोमांटिक नोट लिखा, जिसे पढ़ सभी काफी खुश हुए। इसी के साथ बेटे अभिषेक बच्चन ने भी माँ के लिए चंद शब्द लिख उन्हे बधाई दी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर अभिषेक और अमिताभ जी ने इस खास मौके पर क्या लिखा है।
Amitabh Bachchan Wishesh Jaya On Birthday
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के लिए लिखा की यह एक और परिवार के जन्म की सुबह है .. जिसके लिए किसी सफाई की आवश्यकता नहीं है। आज अर्धांगिनीअपना जन्मदिन मना रही हैं और उसके लिए सभी शुभकामनाओं को मान्यता दी जाती है। हमेशा की तरह आभार व्यक्त किया जाता है आप सभी का। साथ ही अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया की की सुबह कैसे सभी घरवाले इकट्ठे हुए और जन्मदिन मनाया गया।
इसी के साथ हाल ही में अभिषेक बच्चन ने भी माँ जया की पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हे जन्मदिन की बधाई दी। जानकारी के लिए बात दें की एक्ट्रेस आखरी बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थी। उनके किरदार को सभी ने काफी पसंद किया और उन्हे काफी सरहाना भी मिली, साथ ही वह नातिन नव्या के शो में नजर आईं थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited