अमिताभ बच्चन को पसलियों में चोट लगने से परेशान हुए फैन्स, बोले- 'इस उम्र में चोटिल होना दुखद...'

Fans in Shock After Knowing Amitabh Bachchan Injury: अमिताभ बच्चन एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं और उनकी पसलियों में चोट लग गई है। बिग बी ने खुद पोस्ट कर ये जानकारी दी है और उनके फैन्स ये खबर पढ़कर सदमे में चले गए हैं।

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Social Media Reaction on Amitabh Bachchan Injury: हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन घायल हो गए हैं। अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर इस बारे में जानकारी देते हुए हेल्थ अपडेट शेयर किया है। बिग बी ने बताया कि वो फिलहाल अपने मुंबई घर पर आराम कर रहे हैं। दरअसल अमिताभ बच्चन एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान घायल हो गए हैं और दाहिने रिब में चोट आई है। बिग बी ने बताया कि शूट को रद्द करना पड़ा है क्योंकि उनको चोट से उबरने में कुछ सप्ताह लगेंगे।

अमिताभ बच्चन के फैन्स को ये खबर पढ़कर बुरी तरह से झटका लगा है। सोशल मीडिया पर बिग बी के लिए प्रार्थनाओं की बाढ़ आ गई है। फैन्स जल्द से जल्द उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा - 'ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं सदी के महनायक शीघ्र स्वस्थ हों'। अन्य फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- 'इस उम्र में चोटिल होना दुखद है। हम अमिताभ जी से जल्द स्वस्थ्य होने की ईश्वर से कामना कर रहे हैं।' वहीं कुछ लोग अमिताभ बच्चन को ट्रोल भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस उम्र में काम करना लालच है।

आपको बता दें, चोटिल होने के बाद अमिताभ ने डॉक्टरों से परामर्श लिया। हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में उनका सीटी स्कैन हुआ और उनको वापस मुंबई घर भेज दिया गया है। डॉक्टरों ने बिग बी को आराम करने की सलाह दी है क्योंकि चोट को बेहतर होने में कम से कम कुछ सप्ताह लगेंगे। साइंस-फिक्शन फिल्म प्रोजेक्ट के में अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। फिल्म से दीपिका पादुकोण, तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited