अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की अफवाहें फैलाने वालों को लगाई फटकार, बोले 'झूठ फैलाना...'

Amitabh on Aish-Abhishek divorce: अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के तलाक पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि ये परिवार द्वारा बिना सफाई लिए फैलाया जा रहा झूठ है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। बिग बी ने कहा है कि वो अपने पारिवारिक मुद्दे पर ज्यादा नहीं बोलना चाहते हैं क्योंकि वो अपने परिवार की निजता बनाए रखना चाहते हैं।

Aish Abhishek amitabh

Amitabh on Aish-Abhishek divorce: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अफवाहों को फैलते हुए महीनों गुजर चुके हैं। कभी लोग अभिषेक-ऐश की लड़ाई के सबूत देते हैं तो कभी अभिषेक-निम्रत के अफेयर की बातें फैलाते हैं लेकिन सच्चाई किसी को नहीं पता है। बच्चन परिवार हमेशा से ही निजी मुद्दे पर चुप्पी साधने के लिए जाना जाता रहा है, जो इस दफा भी विवादों से दूर है। भले ही लोग अभिषेक-ऐश्वर्या के रिश्ते के खत्म होने की घोषणा कर चुके हो लेकिन बच्चन परिवार ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

अमिताभ बच्चन ने गुरुवार की दोपहर एक लम्बा चौड़ा ब्लॉग लिखते हुए परिवार के खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहों पप चुप्पी तोड़ी है और ऐसे लोगों को फटकार सुनाई है जो उनके घर में आग लगने की झूठी खबरें फैला रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा है, 'मैं अपने परिवार पर ज्यादा कुछ नहीं बोलता हूं क्योंकि ये मेरा डोमेन नहीं है और मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि मेरे परिवार की निजता बनी रहे। अफवाहें केवल अफवाहें हैं। ये परिवार द्वारा बिना सच जाने फैलाई जा रही खबरें हैं, जिनमें बिल्कुल सच्चाई नहीं है।'

अभिनेता ने आगे लिखा है कि जो खबरें मीडिया द्वारा छापी जा रही हैं, उन्हें पहले वैरिफाई करना चाहिए। बिग बी के अनुसार, 'मुझे ऐसा लगता है कि कुछ भी छापने से पहले उसकी सत्यता की जांच की जानी चाहिए। मैं किसी दूसरे पेशे में नहीं हूं लेकिन इतना समझता हूं कि किस पेशे की क्या जरूरत है। झूठी खबरों के आगे सवालिया निशान लगाकर छाप देना कानून से बचा सकता है लेकिन उस सवालिया निशान के आगे जो लिखा जाता है वो लोगों को सच लगने लगता है, इसका भी ख्याल रखा जाना चाहिए।'

End Of Feed