Amitabh Bachchan Greets Fans at Jalsa : भगवान की तरह नजर आए BIG B , जलसा के बाहर आकर फैंस के आगे जोड़े हाथ

Amitabh Bachchan Greets Fans at Jalsa : बिग बी भी अपने फैंस को खुश करने के लिए उनसे मिलने आज अपने बंगले जलसा के बाहर आए. जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड शहंशाह ने अपने फैंस से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद कहा.

Amitabh Bachchan Greets Fans at Jalsa

Amitabh Bachchan Greets Fans at Jalsa : बिग बी अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) आज अपना 81 वा जन्मदिन मना रहे हैं. उनके फैंस , रिश्तेदार और दोस्त झोली भरकर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. बिग बी भी अपने फैंस को खुश करने के लिए उनसे मिलने आज अपने बंगले जलसा के बाहर आए. जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड शहंशाह ने अपने फैंस से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद कहा.

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अमिताभ बच्चन आज अपने बंगले जलसा के बहार अपने फैंस से मिलने आए अपने 81वें जन्मदिन पर उन्होंने अपने फैंस को दर्शन दिए. इस मौके पर वह किसी भगवान से कम नजर नहीं आ रहे थे. उनके गले में फूलों की माला थी और तन पर शॉल ओढ़ा हुआ था. बिग बी ने बंगले के गेट पर खड़े होकर फैंस के आगे हाथ जोड़े और सभी से जन्मदिन की शुभकामनाएं ली. बता दें कि स्टार हमेशा नंगे पैर अपने फैंस से मिलते हैं, बिग भी अपने फैंस को भगवान मानते हैं और उनके फैंस भी बिग बी को देवता की तरह पूजते हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed