जया बच्चन को छोड़ हेमा मालिनी संग होली खेलने पहुंचे अमिताभ बच्चन!! वीडियो देख फैंस ने कर दी Baghban 2 की डिमांड

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल के हो चुके है, लेकिन इस उम्र में भी वो अपने कामों को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी फैंस को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो की सच्चाई।

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन को सदी के महानायक के रूप में जाना जाता है। एक्टर ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी है। अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से की थी, लेकिन उन्हें पहचान 1973 में फिल्म जंजीर से मिली। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिनमें दीवार, शोले, अभिमान, और मुकद्दर का सिकंदर फिल्म है। वहीं फिल्म बाग़बान और शेले में बिग बी हेमा मालिनी के साथ नजर आए थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस बाग़बान-2 की डिमांड कर रहे हैं।

एक बार फिर अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी होली के मौके पर एक साथ दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी मुलाकात थोड़ी अलग है। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट की बारिश कर रहे हैं। बता दें ये शख्स अमिताभ बच्चन बल्कि उनका हमशक्ल शशिकांत पेडवाल है। इंस्टाग्राम पर उनके 2.1 मिलियन फॉलोअर्स भी हैं। जो एकदम स्टाइल, हाइट, शक्ल, नक्ल में बिग बी जैसे हैं। इस वायरल वीडियो में नकली अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी दोनों होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। फैंस इस वीडियो को पसंद कर रहे है। साथ ही वीडियो देखकर कंफ्यूज भी हो रहे हैं। इस वीडियो में हेमा मालिनी कहती हैं कि उनकी तरफ से सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस बाग़बान-2 की भी डिमांड कर रहे हैं। अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

इन फिल्मों में नजर आएंगे बिग बी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल के हो चुके है, लेकिन इस उम्र में भी वो अपने कामों को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। अमिताभ बच्चन कल्कि 2898 AD पार्ट-2 में नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण साथ में नजर आए थे। इसके अलावा बिग बी ब्रह्मास्त्र 2 में भी नजर आ सकते हैं। अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में 'आंख मिचौली 2' भी शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited