मां के जन्मदिन पर भर आईं Amitabh Bachchan की आंखें, भावुक होकर बोले- 'आपसे सुंदर और कोई नहीं है..'

Amitabh Bachchan Remembers her Mother Teji Bachchan: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ अपनी भावनाओं को शेयर करते हैं। अब उन्होंने अपनी मां तेजी बच्चन की बर्थ एनिवर्सरी पर उनको याद किया है। वहीं उनके लिए अपनी फीलिंग्स को भी शेयर किया है।

Amitabh Bachchan Remembers Mother Teji Bachchan

Amitabh Bachchan Remembers Mother Teji Bachchan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Amitabh Bachchan Remembers her Mother Teji Bachchan: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया और अपने ब्लॉग के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं, और अक्सर अपनी डेली लाइफ के बारे में अपडेट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी दिवंगत मां तेजी बच्चन की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके सम्मान में एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने उन्हें 'सबसे खूबसूरत मां' बताया है, और श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'कल का दिन सबसे खूबसूरत मां की याद में होगा।' अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अपनी मां के जन्मदिन को याद करते हुए उन्हें अब तक की सबसे खूबसूरत मां बताया है। उन्होंने उनकी ताकत, संस्कारों और पर्सनैलिटी की तारीफ की है। उन्होंने अंत में कहा, 'अब कुछ कहने की जरूरत नहीं है।'

यह भी पढ़ें- Abhishek Bachchan ने Aishwarya Rai संग तलाक पर जैसे ही बोली ये बात, भर आईं फैंस की आंखें, बोले- 'जोड़ी टूटनी नहीं चाहिए..'

कौन थीं अमिताभ बच्चन की मां?

अमिताभ बच्चन की मां, तेजी बच्चन का जन्म 12 अगस्त, 1914 को हुआ था और उनका निधन 21 दिसंबर, 2007 को हुआ था। स्वतंत्रता से पहले लाहौर में एक सामाजिक कार्यकर्ता और साइकोलॉजी टीचर, तेजी बच्चन के हरिवंश राय बच्चन से दो बेटे थे अमिताभ और अजिताभ बच्चन। तेजी और हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ बच्चन के करियर को शेप देने में काफी मदद की है।

उनके पिता की फेमस कविता और उनकी मां की ताकत का उन पर गहरा प्रभाव पड़ा। जिससे एक्टर ने बॉलीवुड में अपना ये मुकाम पाया है। इसका असर अमिताभ के करियर और साहित्य के प्रति उनके प्रेम पर साफ नजर आता है। अब एक्टर ने अपने मां के प्रति अपने प्यार को भी जाहिर किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited