ICC T20 World Cup: अमिताभ बच्चन ने नहीं देखा भारत-साउथ अफ्रीका का फाइनल मैच, बोले- जब मैं देखता हूं तो...

भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीत लिया। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया। अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। इसी के साथ बिग बी ने अपने ब्लॉग में बताया कि उन्होंने कल का फाइनल मैच नहीं देखा। एक्टर ने इसके पीछे का कारण भी शेयर किया।

Amitabh Bachchan (credit Pic: Instagram)

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का खिताब जीत लिया। पूरा देश टीम इंडिया की जीत से बेहद खुश है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) समेत बाकी सेलेब्स ने भी भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीतने की शुभकामनाए दीं। बिग ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने फाइनल मैच नहीं देखा। इसी के साथ उन्होंने ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई। अमिताभ ने रविवार को अपने ब्लॉग में आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी।

उन्होंने लिखा, 'वर्ल्ड चैंपियन भारत। टी20 विश्व कप 2024। एक्साइटमेंट, भावनाएं और आशंकाएं सब कुछ हो गया। टीवी नहीं देखा। जब मैं ऐसा करता हूं तो हम हार जाते हैं। दिमाग में कुछ और नहीं चलता है। केवल टीम के आंसुओं के अनुरूप आंसू'। बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है।

End Of Feed