अमिताभ बच्चन को है अपने फैंस से बेताहाशा प्यार, बिग बी ने बताया क्यों प्रशंसकों के लिए अपनी हेल्थ को भी कर देते हैं नजरअंदाज

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान अपने फैंस को लेकर दिल छू जाने वाली बात कही। एक्टर ने कहा मेरे लिए मेरे फैंस बहुत जरूरी हैं। अगर उनकी वजह से मैं दोबारा भी बीमार पड़ता हूं तो मुझे कोई परेशानी नहीं है।

amitabh bachchan (8)

amitabh bachchan (credit: Instagram)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में अपना 80वां जन्मदिन मनाया है। बिग बी ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने फैंस को निशाश नहीं किया और अपने जन्मदिन पर फैंस को ग्रीट किया। हालांकि एक्टर ने इस दौरान किसी फैंस से हाथ नहीं मिलाया। उन्होंने अपने फैंस का अभिवादन किया। पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो रहा था। फैंस एक्टर के घर बाहर उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करने पहुंचे थे। उनके जन्मदिन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

अमिताभ की एक झलक पाने के लिए ऑडियंस बेकरार रहती हैं। यहां तक की कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर जो लाइव ऑडियंस बैठी होती है वो भी कई बार अमिताभ से गले मिलते हैं और हाथ मिलाते हैं। अमिताभ दो बार कोरोनावायस से संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन वो कभी भी अपने फैंस को हाथ मिलाने से नहीं रोकते हैं।

अमिताभ बच्चन के दिल में अपने फैंस के लिए है बेहद प्यार

कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) पर कंटेस्टेंट संभवी बंदल ने कहा कि अगर आप यूं ही ऑडियंस के बीच आकर मिलेंगे तो बीमार हो सकते हैं। इसके जवाब में अमिताभ ने कहा, 'मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं। मैं अपने आपको खुश किस्मत मानता हूं अगर मैं अपने फैंस की वजह से बीमार पड़ता हूं। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि अगर मैं दोबारा बीमार पड़ता हूं। मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य मिलता है। मुझे उनसे हाथ मिलाने से कोई परहेज नहीं है। मेरे लिए वो बहुत जरूरी है'।

बिग बी ने यूं किया था अपने फैंस का धन्यवाद

बिग बी पहले हर रविवार को अपने बंगले जलसा के बाहर हर रविवार को अपने फैंस से मिलते थे। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पिछले 2 साल से बिग बी ने ऐसा करना बंद कर दिया था। इस साल 11 अक्टूबर को बिग बी अपने जन्मदिन के खास मौके पर घर से बाहर आए और फैंस का अभिनवादन किया। बिग बी का ये सरपराइज उनके फैंस को खूब पंसद आया। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में भी फैंस के प्यार के लिए शुक्रिया कहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited