I Want To Talk देखने के बाद अमिताभ बच्चन हुए बेटे अभिषेक के फैन, फिल्म की तारीफ में पढ़े कसीदे

Amitabh Bachchan On I Want To Talk: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' रिलीज होने के बाद से अपनी कहानी को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसी बीच फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का अभिताभ बच्चन ने भी रिव्यू किया है। इस रिव्यू में अमिताभ बच्चन बेटे अमिषेक की जमकर तारीफ करते दिखे।

I Want To Talk

I Want To Talk

Amitabh bachchan On I Want To Talk: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'आई वांट टू टॉक' को लेकर काफी चर्चा में हैं। अभिषेक बच्चन की ये फिल्म 22 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म के रिलीज होने के कई लोग और स्टार्स फिल्म के कंटेंट की खूब तारीफ कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही हैं। अब इन सब बीच सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का रिव्यू किया है। फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का ये रिव्यू काफी चर्चा में हैं। तो चलिए जाते हैं फिल्म 'आई वांट टू टॉक' को देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने क्या कहा है।

अमिताभ ने किया 'आई वांट टू टॉक' का रिव्यू

अभिषेक बच्चन की अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'आई वांट टू टॉक' अलग-अलग वजह से चर्चा में हैं। ये फिल्म काफी यूनिक बताई जा रहा है। इस बीच फिल्म 'आई वांट टू टॉक' को देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने भी इसका रिव्यू किया है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में फिल्म 'आई वांट टू टॉक' और अभिषेक बच्चन एक्टिंग की जमकर तारीफ करते दिखे। उन्होंने लिखा कि 'इस फिल्म को देखने के बाद लोग इतना जुड़ जाते हैं कि खुद को फिल्म का किरदार समझने लगते हैं। फिल्म में अभिषेक ने अर्जुन सेन को रोल में अपनी छाप छोड़ी है, जो अमिट है।'

काफी इमोशनल है फिल्म की कहानी

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' की कहानी काफी भावुक करने वाली है। ये फिल्म अर्जुन सेन के नाम के एक एन आर आई के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। जिसको लाइरेंजियल कैंसर (laryngeal cancer) हो रखा है। इस दौरान अर्जुन सेन की सर्जरी के साथ-साथ अपनी बेटी के साथ खराब हुए रिश्ते को सुधारने में लग जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited