KBC 15 : कौन बनेगा करोड़पति 15 के लिए मन्नत मांगने सिद्धिविनायक पहुंचे अमिताभ बच्चन

Big B in Siddhivinayak: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan) आज सुबह मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुँचे। उनके साथ मंदिर में भारी सिक्योरिटी नजर आई ।अमिताभ में बप्पा का आशीर्वाद लिया और पूजा की।

amitabh bachchan seek blessing from siddhivinayak temple

Big B in Siddhivinayak: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan) आज सुबह मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुँचे। उनके साथ मंदिर में भारी सिक्योरिटी नजर आई।अमिताभ में बप्पा का आशीर्वाद लिया और पूजा की।

हाल ही में अमिताभ बच्चन का फेम शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 ऑन एयर हुआ है। बिग बी अपने इस शो की सफलता से शुरुआत होने के लिए मंदिर में बप्पा का धन्यवाद करने पर पहुंचे और आशीर्वाद लिया। बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर जाते रहते हैं लेकिन आज वह अकेले ही नजर आए। इस मौके पर बिग बी नंगे पैर थे और सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहना हुआ था साथ ही बादामी रंग की शॉल ओढ़े हुए थे। एक्टर ने बप्पा की पूजा की और नारियल अर्पित किया पंडित जी ने उन्हें सिंदूरी रंग की एक शॉल पहनाई।

End of Article
अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें

Follow Us:
End Of Feed