Amitabh Bachchan ने 'घूमर' फेम एक्ट्रेस Saiyami Kher को लिखा खत, बांधे एक्ट्रेस की तारीफों के पुल
Amitabh Bachchan handwritten letter to Saiyami Kher: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने घूमर (Ghoomer) फेम एक्ट्रेस सैयामी खेर (Saiyami Kher) को एक प्यारा सा खत लिखकर भेजा है। अमिताभ बच्चन ने ये खत खुद अपने हाथों से लिखा है, जिसे सैयामी ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।
Amitabh Bachchan handwritten letter to Saiyami Kher: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को उनके डाउन टू अर्थ नेचर की वजह से भी पहचाना जाता है, वह बॉलीवुड के नए प्रतिभाशाली सितारों की तारीफ करने में कभी नहीं चूकते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन के बेटे और बॉलीवुड एक्टर की मूवी 'घूमर' (Ghoomer) बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटीक्स के बेहतरीन रिव्यू मिले हैं, फिल्म को एक जबरदस्त स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म बताया जा रहा है, फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ ही एक्ट्रेस सैयामी खेर की भी जमकर तारीफ हो रही है, उनकी लाजवाब एक्टिंग खूब सुर्खियां बटोर रही है। अब अमिताभ बच्चन ने अपने हाथों से सैयामी खेर के लिए एक खत लिखा है, जिसकी फोटो एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर दी है। इस खत में अमिताभ ने सैयामी की एक्टिंग और फिल्म में उनके प्रदर्शन की दिल खोल कर तारीफ की है। आइए सैयामी के पोस्ट पर एक नजर डालते हैं। संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- Ghoomer Box Office Collection Day 3: गदर 2 के आगे नहीं टिक पाई अभिषेक की घूमर, तीसरे दिन कमाए महज इतने करोड़संबंधित खबरें
बिग बी ने की सैयामी खेर की जमकर तारीफ
सैयामी खेर ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें अमिताभ बच्चन का खत नजर आ रहा है, इस लेटर में उन्होंने लिखा, 'प्रशंसा में - आपका धैर्य, आपकी ईमानदारी, आपकी बेहतरीन परफॉर्मेंस और घूमर में आपका टैलेंट। आपके लिए प्रशंसाएं कभी कम न हों।' सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन से लेकर सैयामी खेर की भी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited