जब सोशल मीडिया पर छलकी अमिताभ बच्चन की शिव भक्ति, बोले थे - 3G, 4G नहीं बस चाहिए Shiv G
Amitabh Bachchan shares shiv bhakti posts: उज्जैन में आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन कर रहे हैं। वहीं 11 अक्टूबर 2022 को बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन भी 80 साल के हो गए। यहां देखें सोशल मीडिया पर बिग बी ने कैसे अपनी शिव भक्ति दिखाई है।
शिव जी पर अमिताभ बच्चन के पोस्ट दिलचस्प रहे हैं और करीब पांच साल पहले के अपने पोस्ट में जब 3G और 4G की खूब चर्चा थी तो उन्होंने ट्वीट किया था कि तकनीक भी भगवान को मानती है। देखें उनका ये ट्वीट
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने महाशिवरात्रि 2022 पर काशी विश्वनाथ की जयकार करते हुए ये तस्वीर शेयर की थी। साथ ही सब पर भोले भंडारी की कृपा करने की मंगलकामाना भी की थी।
इससे पहले 2021 की महाशिवरात्रि पर अमिताभ बच्चन ने शिवलिंग की हल्दी लगी तस्वीर साझा की थी। उन्होंने लिखा था कि यह फोटो बहुत ही खास है क्योंकि ये दर्शन वर्ष मे केवल एक बार होते हैं। शिव नवरात्रि आज से शुरू हो गया है, भगवान शिव को हल्दी लगी है और आज से 9 दिन के बाद भगवान शिवजी सेहरा बांधे नजर आएंगे।
यही नहीं भगवान शिव और देवी पार्वती की भी कुछ खास तस्वीरें उन्होंने 2020 में श्रावण सोमवार पर शेयर की थीं। ये तस्वीर मुंबई के श्री विठ्ठल मंदिर की हैं।
उम्र को देते मात अमिताभ
अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में भी जिस तरह एक्टिव हैं, वो बेशक यंग जेनरेशन के लिए एक मिसाल है। बिग बी के करियर में कई उतार चढ़ाव रहे लेकिन हर बार वो अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर आगे बढ़कर आए। अपने बर्थडे से एक दिन पहले अमिताभ बच्चन ने जहां राजश्री प्रोडक्शंस की ऊंचाई का पोस्टर रिलीज किया। वहीं वह कौन बनेगा करोड़पति के लिए भी लगातार शूट कर रहे हैं।
आगे उनके पास बॉलीवुड के और भी प्रोजेक्ट्स हैं। ब्रह्मास्त्र में प्रभास्त्र के तौर पर नजर आने और फिल्म को मिली सफलता के बाद उम्मीद है कि वो इसके दूसरे पार्ट में भी नजर आएंगे। वहीं वह द इंटर्न के रीमेक में भी दिखेंगे तो प्रभास और दीपिका पादुकोण के पैन इंडिया प्रोजेक्ट का भी वह हिस्सा हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited