नाती अगस्त्या नंदा पर जलसा के बाहर प्यार लुटाते दिखे अमिताभ बच्चन, लोग बोले- 'ऐश्वर्या और आराध्या कहां हैं..'

Amitabh Bachchan Showers Love on Agastya Nanda: बच्चन परिवार के मुखिया और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने घर जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात की है। इस बीच वह अपनी नाती अगस्त्या नंदा को भी फैंस के मिलवाते दिख रहे हैं। जिसपर कई लोग अब बिग बी से सवाल करने लगे हैं।

Amitabh Bachchan poses with Agastya Nanda, Fans Asks about Aaradhya and Aishwarya

Amitabh Bachchan Showers Love on Agastya Nanda: अमिताभ बच्चन को फैंस से मिलने वाले प्यार की कोई सीमा नहीं है। सुपरस्टार भी अपने घर जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात करते हैं और इस प्यार के लिए उनका धन्यवाद करते हैं। इस बार अमिताभ बच्चन ने अपने साथ श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्या नंदा को भी फैंस से इंट्रोड्यूस करवाया है। जब अमिताभ अपने फैंस से मिल रहे थे तो उनके साथ नाती अगस्त्या भी साथ में खड़े हुए दिख रहे थे। अगस्त्या ने कुछ समय पहले ही जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस बीच वह अपने नाती अगस्त्या नंदा को भी फैंस से मिलवाते दिख रहे हैं। जिसपर कई लोग अब बिग बी से सवाल करने लगे हैं कि आखिर उनकी पोती आराध्या बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन कहां हैं? आखिर वह इनके बारे में बात करते क्यों नजर नहीं आते हैं? यहां इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

अमिताभ बच्चन ने लुटाया नाती पर प्यार

जलवा के बाहर अपने फैंस से मिलते हुए अमिताभ बच्चन अपने नाती अगस्त्या को भी नहीं बुला लेते हैं और दोनों मिलकर सैंकड़ों की भीड़ के आगे हाथ हिलाने लगते हैं। इन फोटोज को भी बिग बी ने शेयर किया है।

End Of Feed