होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

SCOOP: अमिताभ बच्चन भरेंगे 120 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स, कमाई जानकर दांतों तले दबाएंगे उंगलियां

Amitabh to pay 120cr as Income tax: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार फाइनेंशियल ईयर 24-25 में बिग बी 120 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स पे करेंगे। बिग बी ने इस साल 350 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके चलते वो इतनी मोटी रकम इनकम टैक्स के रूप में देंगे।

Amitabh BachchanAmitabh BachchanAmitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

Amitabh to pay 120cr as Income tax: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस को जानकर ये खुशी होगी कि वो फाइनेंशियल ईयर 24-25 में 120 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भरेंगे और देश के विकास में बड़ा सहयोग देंगे। पिंकविला ने अपने एक रिपोर्ट में बताया है कि बिग बी ने बीते दिनों ही एडवांस टैक्स की आखिरी इंस्टालमेंट भर दी है, जिसमें उन्होंने 52.50 करोड़ रुपये भरे हैं। बिग बी ने इस साल 350 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिस कारण उन्हें 120 करोड़ रुपये इनकम टैक्स के रूप में भरने पड़ेंगे।

एक भरोसेमंद सोर्स ने पिंकविला को बताया है, 'बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन 85 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं। बिग बी लगातार बड़ी-बड़ी फिल्में करने के साथ-साथ टीवी पर भी काम कर रहे हैं और कई बड़े ब्रांड्स के एड भी कर रहे हैं। इतने सारे काम से बिग बी ने इस साल अच्छी कमाई की है, जिससे उनकी कमाई 350 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। किसी भी बॉलीवुड अभिनेता द्वारा कई गई ये सबसे ज्यादा कमाई है, जिस कारण उन्होंने इंडस्ट्री की ओर से सबसे ज्यादा इनकम टैक्स दिया है।'

भले ही 2024 की शुरुआत से ही बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन की पर्सनल लाइफ विवादों के चलते खबरों में रही हो लेकिन बच्चन परिवार को लेकर सामने आई इस खबर ने सबसे चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेर दी है। बिग बी इस उम्र में भी काफी मेहनत कर रहे हैं, जिससे न केवल उनका बैक बैलेंस बढ़ रहा है बल्कि देश के विकास में भी सहयोग हो रहा है। बिग बी को लेकर सामने आई इनकम टैक्स की खबर से फैंस खुश हैं और लगातार उनको थैंक यू बोल रहे हैं कि वो उन्हें हर तरह से इंस्पायर कर रहे हैं।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Eid Wishes to Colleagues: दफ्तर के सहकर्मियों को देना चाहते हैं ईद की बधाई, तो सोशल मीडिया पर शेयर करें ये मुबारकबाद संदेश, यहां से डाउनलोड करें फोटोज

Gangaur Mehndi Design 2025: गोरे हाथों में सजाएं बन्ना-बन्नी तो मोर, कमल की ट्रेंडी मेहंदी, गणगौर के लिए सेलेक्ट करें, सिंपल, ईजी, लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो

Who Won Yesterday IPL Match (30 March 2025), RR vs CSK: कल का मैच कौन जीता? Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

मेरठ सांसद अरुण गोविल ने सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को भेंट की 'रामायण'

Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi: इन चुनिंदा मैसेज, कोट्स के जरिए अपनों को दें गणगौर पूजा की शुभकामनाएं, भेजें ये संदेश, कोट्स