Amitabh Bachchan Birthday: शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन को दी जन्मदिन बधाई, अजय देवगन ने शेयर किया खास वीडियो
Amitabh Bachchan Birthday: शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन को दी जन्मदिन बधाई, अजय देवगन ने शेयर किया खास वीडियो
Amitabh Bachchan Birthday wishes: हिंदी सिनेमा के सबसे चहेते कलाकार ‘स्टार ऑफ द मिलेनियम’ कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन आज (11 अक्टूबर) को 80 साल के हो गए हैं। करीब आधी सदी से अमिताभ बच्चन ना केवल हिंदुस्तान बल्कि दुनिया के कई देशों में दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन का तेलुगू सिनेमा में भी जलवा
बिग बी ने 2019 में सुरेंद्र रेडी (Surender Reddy) की तेलुगू फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy) में भी काम किया है। इसमें उनके साथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi), किच्चा सुदीप (Sudeep) और तमन्ना (Tamannaah) भी मुख्य भूमिका में थे।।अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पर हैं अपने फॉलोअर्स
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करते हैं और इन मंचों पर बड़े पैमाने पर उनके प्रशंसक हैं। इसमें फेसबुक पर 3.9 करोड़ लोग, इंस्टाग्राम पर 3.14 करोड़ और ट्विटर पर 4.8 करोड़ लोग उनसे जुड़े हैं। इसके अलावा ‘टम्बलर’ पर रोज़ाना उनके ब्लॉग कई लोग पढ़ते हैं।इन फिल्मों में अमिताभ बच्चन दी थी स्पेशल अपीयरेंस
अमिताभ बच्चन ने कई रीजनल भाषा की फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस भी दी है। इसमें 1981 में आई पंजाबी फिल्म विलायती बाबू, 1994 में आई मराठी फिल्म Akka, 2005 में आई कन्नड़ा फिल्म Amrithadhare, 2014 में आई तेलुगू फिल्म मनम (Manam), 2019 में आई मराठी फिल्म AB Aani CD और 2022 में आई गुजराती फिल्म Fakt Mahilao Mate शामिल है।अमिताभ बच्चन के नाम पर हुआ कॉलेज का नामकरण
एक किस्सा मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई से जुड़ा है। यहां स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का नामकरण मुलायम सिंह यादव ने अमिताभ बच्चन के नाम पर तब किया जब वह देश के रक्षा मंत्री हुआ करते थे। 27 फरवरी 1997 को एक समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रोमेश भंडारी ने मुलायम सिंह यादव और अमिताभ बच्चन की मौजूदगी में राजकीय इंटर कॉलेज का नामकरण अमिताभ बच्चन के नाम पर कर दिया था।अजय देवगन ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी विशेज
अभिनेता गजराज राव ने भी किया अमिताभ बच्चन को विश
सालगिरह मुबारक़ हो सर 💐 @SrBachchan #HappyBirthday pic.twitter.com/YGkRHd5vOq
— Gajraj Rao (@raogajraj) October 11, 2022
करण जौहर ने दी अमिताभ बच्चन को बेस्ट विशेज
आधी रात को फैंस को किया हैरान
आधी रात के वक्त अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने घर जलसा से बाहर आकर फैंस के साथ बातचीत कर हर किसी को चौंका दिया। वायरल वीडियो में अमिताभ नाइट सूट और टोपी पहने हुए अपने बंगले के गेट से बाहर आए। ऐसे में फैंस ने उन्हें बधाई दी, बिग बी वहां अपनी बेटी श्वेत बच्चन नंदा के साथ मौजूद थे। एक्टर ने हाथ जोड़कर उनका शुक्रिया अदा किया।मराठी और बंगाली फिल्मों में बिग बी ने किया काम
अमिताभ बच्चन ने बंगाली और मराठी भाषी फिल्मों में भी काम किया है। बिग बी ने साल 1981 में बंगाली फिल्म Anusandhan में एसीपी अभिजीत राय का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने 2007 में आई मराठी फिल्म Ek Krantiveer: Vasudev Balwant Phadke में भी काम किया है, इसमें वह नैरेटर की भूमिका में थे।अमिताभ बच्चन ने रजनीकांत को दिया जवाब
Rajni .. sir .. you give me too much credit .. I cannot compare myself to your immense presence stature and glory .. you have been not just a colleague,but a most dear friend.. your graciousness I do envelop with my gratitude and love ❤️🙏🏻🙏🏻 https://t.co/514jv8qQsB
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 11, 2022
शाहरुख खान का ट्वीट
One thing to learn from this great man, actor, superstar, father and superhuman is to never back away….instead learn….level up and launch again and again….forever. May you always be healthy and entertain our grand children also. Love you sir @SrBachchan pic.twitter.com/2biJ6bK9xU
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 11, 2022
शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन को दी बधाई
शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के साथ 'एक दूसरे से करते हैं प्यार हमट गाते हुए उनका एक वीडियो शेयर किया। बिग बी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए, शाहरुख ने लिखा, 'महान व्यक्ति, अभिनेता, सुपरस्टार, पिता और जो सीखने के लिए एक बात है कि कभी भी पीछे न हटें...। आप हमेशा स्वस्थ रहें और हमारे पोते-पोतियों का भी मनोरंजन करें। लव यू सर @SrBachchan।'<b>जलसा के बाहर लगा फैन्स का तांता</b>
#WATCH | Actor #AmitabhBachchan greets his fans who have gathered outside his residence 'Jalsa', in Mumbai, on his 80th birthday today. pic.twitter.com/eMahx6uOWi
— ANI (@ANI) October 11, 2022
अमिताभ बच्चन के लिए रिलीज हुआ जन्मदिन मुबारक हो
मनीष पॉल ने लिखा- 'तू न थकेगा कभी'
सुनील ग्रोवर ने इस अंदाज में दी अमिताभ बच्चन को बधाई
नकुल मेहता ने अमिताभ बच्चन को दी जन्मदिन की बधाई
Greatest of ‘em all ❤️ pic.twitter.com/8VvUGguBIy
— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) October 11, 2022
दिव्यांका त्रिपाठी ने लिखा बिग बी के लिए खास मैसेज
अमिताभ बच्चन के साथ 3 फिल्में करने वाली थीं माधुरी
अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश करते हुए माधुरी दीक्षित ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। माधुरी ने बताया- 'एक समय मुझे अमित जी के साथ तीन फिल्मों में काम करना था, लेकिन बात नहीं बनी।'Happy Birthday Big B: जन्मदिन पर फैंस को तोहफा
महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर फैंस को तोहफा दिया जा रहा है। बिग बी और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय की फिल्म आज 11 अक्टूबर को केवल 80 रुपये में दी जा रही है।अमिताभ बच्चन ने 2013 में किया हॉलीवुड डेब्यू
बॉलीवुड के बेन किंगस्ले (Ben Kingsley) माने जाने वाले अमिताभ बच्चन ने हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने साल 2013 में Baz Luhrmann की फिल्म The Great Gatsby में काम किया था। इसमें उनके साथ Leonardo DiCaprio, Tobey Maguire, Carey Mulligan जैसे सितारे मौजूद थे।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन, तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी और मलयालम सुपरस्टार ममूटी उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने मंगलवार को बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी।ट्विटर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने लिखा, "जीवित किंवदंती और भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित स्टार अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, जो आज 80 वर्ष के हो रहे हैं।"अनुपम खेर ने की लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, ने अभिनेता के लंबे जीवन की कामना की और मंगलवार को उनके 80 वें जन्मदिन पर उन्हें प्रेरणा बताया। अनुपम ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा कीं। दोनों कलाकार इससे पहले 'आखिरी रास्ता', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'पहेली' और 'मोहब्बतें' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' के लिए दोनों कई सालों बाद फिर से साथ आ रहे हैं।तस्वीरों के साथ, अनुपम ने हिंदी में लिखा, "आदरणीय अमित जी। जनमदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करे। आप मेरे लिए अभिनेता के रुप में प्रेरणादायक हैं और साथ ही मैंने आपके साथ काम कर बहुत कुछ सीखा भी है।"धर्मेंद्र ने अमिताभ को बताया सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने प्रतिष्ठित 1975 की फिल्म 'शोले' से एक पुरानी तस्वीर साझा की है और सबसे प्रतिभाशाली स्टार अमिताभ बच्चन को उनकी अगली फिल्म 'ऊंचाई' के लिए शुभकामनाएं दी हैं। धर्मेंद्र ने ट्विटर पर फिल्म की एक तस्वीर साझा की। जय का किरदार निभाने वाले बिग बी को नीली जींस के साथ लाल टी-शर्ट पहने देखा जाता है और वीरू का किरदार निभाने वाले धर्मेंद्र को डेनिम जैकेट और नीली जींस के साथ टी-शर्ट पहने देखा जाता है।नव्या नवेली ने 'नाना' के लिए लिखा पोस्ट
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अपने 'नाना' के लिए एक हार्दिक पोस्ट साझा किया है। बिग बी मंगलवार को 80 वर्ष के हो गए। नव्या ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन के दिनों की एक पुरानी तस्वीर साझा की। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में बिग बी और नव्या हैं।तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है,तू ना थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी, तू ना मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ। आपके जैसा कोई कभी नहीं होगा, जन्मदिन मुबारक हो नाना।इतने करोड़ फीस लेते हैं अमिताभ
अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ केबीसी (KBC) के जरिए टीवी इंडस्ट्री पर भी राज करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन इस शो के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रहे हैं।आधी रात में जलसा के गेट पर आए बिग बी
अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन पर उनके फैंस रात 12 बजे जलसा के बाहर इकट्ठा हो गए। फिर जलसा के बाहर वो देखने को मिला जो बहुत आम नजारा नहीं था। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन रात के 12 बजे अपने फैंस से मिलने जलसा के गेट पर आ गए।एयरफोर्स में जाना चाहते थे बिग बी
कहा जाता है एक्टर बनने से पहले अमिताभ बच्चन का कुछ और ही प्लान था। वह एयरफोर्स जॉइन करना चाहते थे। सिर्फ इतना ही नहीं वह इंजीनियर बनने की भी सोचा करते थे।बिग बी को कर दिया गया था रिजेक्ट
कहा जाता है कि एक बार अमिताभ बच्चन नौकरी ढूंढ़ने के लिए ऑल इंडिया रेडियो गए थे। मगर, अपनी आवाज की वजह से बिग बी को रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। बाद में अमिताभ बच्चन की यह यही दमदार आवाज बॉलीवुड में उनके सफलता की वजह बन गई थी।राजीव गांधी से रही अमिताभ की दोस्ती
राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन की काफी अच्छी दोस्ती थी। भारतीय परंपरा के मुताबिक सोनिया, शादी से पहले गांधी परिवार के साथ नहीं रह सकती थीं। तब अमिताभ के सुझाव पर वह 45 दिन तक हरिवंशराय बच्चन और तेजी बच्चन के घर रहीं।केबीसी ने पार लगाई अमिताभ की नैया
कौन बनेगा करोड़पति ने अमिताभ बच्चन की भी किस्मत चमकाई। अमिताभ की कंपनी एबीसीएल पर करीब 90 करोड़ का कर्ज था। जब अमिताभ ने ये शो करना शुरू किया तो उनकी कर्ज चुकाने की चिंता दूर हो गई।सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे बधाई
अमिताभ बच्चन के चाहने वाले दुनियाभर में हैं। सोशल मीडिया पर 80वें जन्मदिन पर लाखों फैंस उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।दोनों हाथों से लिख सकते हैं अमिताभ
अमिताभ बच्चन को दाएं और बाएं, दोनों हाथों से लिखने में महारत हासिल है। वह कॉन्सर्ट में अपनी आवाज का जादू चला चुके हैं। वह 80 के दशक में कल्याणजी-आनंदजी के निर्देशन में विदेशों में अपने गानों को स्टेज पर गाते थे।असली नाम था कुछ और....
हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ का नाम पहले इंकलाब रखा था। फिर कवि सुमित्रानंदन पंत के कहने पर उनका नाम बदला गया।सात हिंदुस्तानी से की शुरुआत
ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म सात हिंदुस्तानी से अमिताभ बच्चन ने डेब्यू किया था। इस फिल्म को साइन करते वक्त जब उन्हें पता चला कि वह हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं तो उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने से रोक दिया। अब्बास ने कहा कि पहले उनके पापा से इजाजत लेनी होगी।Amitabh Birthday: प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई और शुभकामनाएं देकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की है। प्रधानमंत्री ने अपनी बधाई ट्वीट कर दी है।बीच कॉन्सर्ट में बिगड़ी मोनाली ठाकुर की तबीयत, एडमिट नहीं है सिंगर, पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट
Prashanth Varma की ब्रह्मराक्षस से रातों-रात इस विलेन ने की रणवीर सिंह-प्रभास की छुट्टी, अब बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल
Thalapathy 69: विजय थलापति की लास्ट फिल्म का फर्स्ट लुक और टाइटल जल्द आएगा सामने, इस दिन फैंस को मिलेगा तोहफा
मिशा और जैन को एक्टिंग में नहीं आने देना चाहते शाहिद कपूर, बच्चों के लिए कहा-'कुछ और करो'
Sky Force Movie Review: रगो में देशभक्ति का खून दौड़ाने का काम करती है अक्षय-वीर की फिल्म, एक्शन से लेकर डायलॉग तक फैंस को पसंद आएगी ये चीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited