क्या अमिताभ ने रेखा संग अपने रिश्ते को लेकर बोला था झूठ? सिमी ग्रेवाल ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी

अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी से जुड़ी बातों को जानने के लिए फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। बिग बी ने सिमी ग्रेवाल से चैट शो में बातचीत की थी। शो की होस्ट ने बिग बी से रेखा को लेकर सवाल किया था। अमिताभ का जवाब सुनने के बाद लोगों का कहना था कि वो झूठ बोल रहे हैं। अब उस इंटरव्यू को लेकर सिमी ग्रेवाल ने अपना रिएक्शन दिया है।

Simi Garewal and Amitabh Bachchan

Simi Garewal and Amitabh Bachchan (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड के गलियारों में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) की लव स्टोरी हमेशा चर्चा में रही। एक ऐसा दौर था जब अमिताभ और रेखा हर मेकर्स की पसंद थे। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। ऐसे में लोग जानना चाहते थे कि अमिताभ का रेखा के साथ क्या रिश्ता था। सिमी ग्रेवाल ने अपने चैट शो Rendezvous with Simi Garewal में अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू लिया था। सिमी ने अमिताभ को लेकर सवाल पूछा था कि उनका रेखा के साथ कैसा रिश्ता था। बिग बी का जवाब सुनने के बाद लोगों ने कहा था कि वो झूठ बोल रहे हैं। अब बिग बी के इस जवाब पर सिमी ने अपना रिएक्शन दिया है। ये भी पढ़ें- सीमा सजदेह से तलाक के बाद Sohail Khan की जिंदगी में फिर आया प्यार! एक्टर ने अपने डेटिंग लाइफ पर तोड़ी चुप्पी

सिमी ने रेडिट से बातचीत में कहा कि जब अमिताभ बच्चन ने इस शो के लिए हामी भरी थी तब वो मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। मैंने अमितजी से कहा था कि आप अपना 100 प्रतिशत दें और सच बोले। मुझे लगता है कि उन्होंने उस दिन ईमानदारी से सच बोला। उन्होंने बहुत शालीनता के साथ सभी सवालों का जवाब दिया।

रेखा को लेकर अमिताभ ने बोला था झूठ

सिमी ने कहा, हमने सूरज के नीच उनके बचपन, पेरेंट्स, एबीसीएल, उनकी फ्लॉप फिल्में, उनकी वापसी, उनके परिवार, बच्चे, जाया, उन्हें किस तरह की महिलाएं पसंद है और प्रोफेशन फ्रंट पर बात की थी। दरअसल सिमी ने बिग बी से रेखा संग उनके लिंकअप को लेकर सवाल पूछा था। बिग बी ने जवाब दिया था कि वो मेरी कोस्टार हैं और सहकर्मी हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं। हम साथ काम करते हैं तो पब्लिक इवेंट और पार्टीज में मिलना होता है। लेकिन हमारा रिश्ता इससे ज्यादा नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited