अमिताभ बच्चन को सताया 'Unchai' के फ्लॉप होने का डर, बोले- हाथ जोड़ते हैं सिनेमाघरों में..
Amitabh Bachchan films Uunchai: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के लिए यह साल काफी अच्छा नहीं रहा है। बिग बी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही हैं। इस बीच अब 11 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म Uunchai के फ्लॉप होने का डर भी बिग बी के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है।
Amitabh Bachchan Film Uunchai
- अमिताभ बच्चन की फिल्म 11 नवंबर 2022 को रिलीज होने जा रही है।
- फिल्म के रिलीज से पहले बिग बॉस को फ्लॉप होने का डर सता रहा है।
- बिग बी ने लोगों से सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने की गुजारिश की है।
अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर हाल ही में ऊंचाई फिल्म की कास्ट नीना गुप्ता, अनुपम खेर और बोमन ईरानी एक साथ नजर आए थे। इस बीच एक बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन के चेहरे पर फिल्म ऊंचाई के फ्लॉप होने का डर भी नजर आया है।
‘हाथ जोड़ते हैं सिनेमाघरों में जाइए’
केबीसी के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन लोगों से गुजारिश करते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखनी चाहिए। अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘कोरोना महामारी के बाद ही काफी कम लोग सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देख रहे हैं। हम आपसे गुजारिश करते है कि थिएटर में जाएगी और हमारी फिल्म देखिए, क्योंकि जो मजा बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का है वह घर पर नहीं है’।
अमिताभ बच्चन की फिल्म हुई बॉक्स ऑफिस पर फेल
महानायक अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं और लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं। इस साल भी अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड, रनवे 34, गुड बाय और ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई थी। झुंड, गुड बॉय और रनवे 34 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। यही वो वजह है कि अब बिग बी को अपनी फिल्म ‘Uunchai’ को लेकर भी डर सता रहा है। बैक टू बैक दी फ्लॉप फिल्मों के बाद अब अमिताभ बच्चन फिल्म ऊंचाई के प्रमोशन में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
बता दे कि 11 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म ऊंचाई में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता के अलावा परिणीति चोपड़ा भी शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited