An Action Hero Box Office Collection Day 3: नही चल रहा आयुष्मान खुराना का जादू, बॉक्स ऑफिस पर निकली हवा!

An Action Hero Box Office Collection Day 3: आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड ऑफिस पर बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन बॉलीवुड के साथ ही यह साल आयुष्मान खुराना के लिए भी बेहद खराब रहा है। आयुष्मान की फिल्म 'An Action Hero' की बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही है।

An Action Hero BO Collection

An Action Hero Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) बीते शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 को रिलीज की गई है। फिल्म क्रिटिक्स और फैंस के रिव्यू में पास होने वाली आयुष्मान खुराना की यह फिल्म, बॉलीवुड ऑफिस बुरी फेल होती नजर आ रही है। एक समय ऐसा भी था जब आयुष्मान खुराना की फिल्में बैक टू बैक सिनेमाघरों में हाउसफुल जाती रही हैं, लेकिन बॉलीवुड के साथ ही अब आयुष्मान खुराना की फिल्मों पर भी ग्रहण लगता नजर आ रहा है। आयुष्मान की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'An Action Hero' की बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक कमाई जारी है। वीकेंड पर भी फिल्म 1 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सकी है।

रिलीज के तीसरे दिन निकली हवा

आयुष्मान की फिल्म को लेकर दर्शकों में कोई हाइप नजर नहीं आ रही है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 1.5 करोड़ के आस-पास का बिजनेस किया था, जिसके बाद रिलीज के दूसरे दिन कमाई का आंकड़ा 2 करोड़ के पार पहुंच गया। हालांकि रविवार के बॉक्स ऑफिस आंकड़े बेहद निराशाजनक रहे हैं। फिल्म कुल 1.44 करोड़ रुपये की ही कमाई कर सकी है। वीकेंड के बावजूद फिल्म का यह प्रदर्शन, मेकर्स के लिए काफी बुरी खबर हैं। लगभग 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की कुल कमाई केवल 4 से 5 करोड़ के बीच में ही है। ऐसे में पूरी संभावनाएं हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही होने वाली है।

End Of Feed