Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: जामनगर में ही क्यों हो रही हैं अनंद-राधिका की शादी? मां नीता अंबानी ने किया खुलासा
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं, जिनमें शामिल होने के लिए शाहरुख खान से लेकर महेंद्र सिंह धोनी भी जामनगर पहुंच गए हैं। इस बीच अब नीता अंबानी ने बताया है कि उन्होंने प्री वेडिंग फंक्शन के लिए जामनगर ही क्यों चुना है।
Anant Ambani-Radhika Merchant wedding menu
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं, जिनमें शामिल होने के लिए शाहरुख खान से लेकर महेंद्र सिंह धोनी भी जामनगर पहुंच गए हैं। इस बीच अब नीता अंबानी ने बताया है कि उन्होंने प्री वेडिंग फंक्शन के लिए जामनगर ही क्यों चुना है। अनंत और राधिका की शादी को लेकर हर कोई एक्साइटेड है, जिस तरह से नेताओं से लेकर एक्टर्स और क्रिकेटर्स तक हर कोई शादी के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए पहुंच रहा है, उसको लेकर फैंस का एक्साइटमेंड भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अनंद और राधिका ने अपनी शादी के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत लोगों को खाना खिलाकर की है। जिसके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं। आइए अब नीता अंबानी के कमेंट पर एक नजर डालते हैं।
नीता अंबानी ने शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा
नीता ने खुलासा करते हुए कहा, 'अपने पूरे जीवन में, मैं कला और संस्कृति से प्रेरित रही हूं। इसने मुझे काफी प्रेरित किया है और मैं इसके बारे में बहुत इमोशनल भी हूं। जब मेरे सबसे छोटे बेटे, अनंत की राधिका के साथ शादी की बात आई, तो मेरे पास दो महत्वपूर्ण बातें थीं। सबसे पहले, मैं अपनी संस्कृति को साथ लेकर चलना चाहती थी। जामनगर हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखता है और इसका गहरा महत्व है।'
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'गुजरात वह जगह है जहां से मैं आती हूं। यह वह जगह है जहां मुकेश और उनके पिता ने रिफाइनरी का निर्माण किया था और यह शुष्क और रेगिस्तान जैसा क्षेत्र एक हरी-भरी बस्ती में बदल गया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited