Anant-Radhika की शादी में शाहरुख खान ने 'छैया छैया' पर रणबीर-विक्की संग जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल
Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी में बॉलीवुड सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से जलवा बिखेरा। किंग खान ने अंनत की शादी में जमकर डांस किया। एक्टर छैया छैया गाने पर रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आए। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
shahrukh Dance Anant Wedding (credit Pic: Instagram)
Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल की शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे शामिल हुए। कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अनंत की शादी में बॉलीवुड सितारों ने जमकर मस्ती की। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 'छैया छैया' गाने पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ जमकर डांस किया। किंग खान का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस वायरल वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- झूठी हैं aish-Abhishek के बीच लड़ाई की खबरें, Anant-Radhika की शादी एक सोफे के आसपास वक़्त बिताते नजर आये दोनों
वीडियो में शाहरुख रणबीर कपूर और विक्की के साथ छैया-छैया का हुक स्टेप करते हुए दिखाई दे रहे है। तीनों के साथ नीता अंबानी भी झूमते हुए नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में बाकी स्टार्स भी नाचते गाते उस मोमेंट को एन्जॉय कर रहे हैं। इंडस्ट्री के तीनों स्टार्स को साथ में नाचते देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
शाहरुख ने रणबीर- विक्की संग किया छैया छैया पर डांस
शाहरुख खान ग्रीन कलर के पठानी सूट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, विक्की और रणबीर ऑफ व्हाइट कलर के कुर्ते-पयजामें में नजर आए। किंग खान के कई डांस वीडियो सामने आए थे। अनंत और राधिका के लिए 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह रखा गया। आशीर्वाद समारोह में बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आए।
आज अनंत अंबानी का रिस्पेशन है। कपल के वेडिंग रिस्पेशन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की और रणबीर कपूर साथ में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे। वहीं, शाहरुख इन दिनों अपनी फिल्म किंग को लेकर चर्चा में है। किंग में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited