Anant-Radhika Aashirwad Event: आशीर्वाद समारोह पर इन गायकों ने बजाया मंत्रमुग्ध कर देने वाला संगीत, बांधा ऐसा समा कि हर कोई हो गया कायल

Anant-Radhika Aashirwad Event: अंबानी परिवार ने प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मनमोहक शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देकर अपने मेहमानों को आनंदित कर दिया। आशीर्वाद समारोह में शंकर महादेवन( Shankar Mahadevan) , श्रेया घोषाल( Shreya Ghoshal) , सोनू निगम( Sonu Nigam) , कौशिकी चक्रवर्ती और हरिहरन ने अपनी मधुर आवाज से सभी का मन मोह लिया।

Anant-Radhika Aashirwad Event

Anant-Radhika Aashirwad Event

Anant-Radhika Aashirwad Event: राधिका मर्चेंट( Radhika Merchant) और अनंत अंबानी( Anant Ambani) के शुभ आशीर्वाद समारोह में संगीत की छटा बिखेरते हुए, मशहूर गायक शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल, कौशिकी चक्रवर्ती, सोनू निगम और हरिहरन ने भजन ‘राम राम जय राजा राम’ की मनमोहक प्रस्तुति दी। आशीर्वाद समारोह में शंकर महादेवन( Shankar Mahadevan) , श्रेया घोषाल( Shreya Ghoshal) , सोनू निगम( Sonu Nigam) , कौशिकी चक्रवर्ती और हरिहरन ने अपनी मधुर आवाज से सभी का मन मोह लिया।

अंबानी परिवार ने प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मनमोहक शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देकर अपने मेहमानों को आनंदित कर दिया। सितार पर नीलाद्री कुमार, संतूर पर राहुल शर्मा, वीणा पर राजेश वैद्य और मृदंगम पर श्रीधर पार्थसारथी ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीत कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और इस आशीर्वाद समारोह को और भी खास बना दिया। ।

13 जुलाई शनिवार को अंबानी परिवार ने शुभ आशीर्वाद का दिन मनाया जिसमें बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत की नामी हस्तियां शामिल हुई।

शादी में कई बॉलीवुड और अंतर्राष्ट्रीय सितारे मौजूद थे। इनमें जॉन सीना(( John Cena) , सलमान खान( Salman Khan) , शाहरुख खान( Shahrukh Khan ) , प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और जान्हवी कपूर जैसे नाम शामिल हैं। अनंत और राधिका की शादी से पहले का जश्न मार्च में जामनगर में शुरू हुआ था, जो तीन दिनों तक चला और खूब मौज-मस्ती और मेहमान नवाजी के साथ मनाया गया। बता दें कि 14 जुलाई को मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन होगा और ड्रेस कोड भारतीय ठाठ है। ये सभी समारोह बीकेसी में आयोजित किए जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited