Anant-Radhika Wedding: Salman-Shahrukh ने एक साथ स्टेज पर लगाई आग, Katrina Kaif ने भी किया भाईजान को जॉइन

Anant-Radhika Wedding Salman-Shahrukh Dance : अभिनेता अनुपम खेर( Anupam Kher) ने दशक की सबसे बड़ी शादी की एक मजेदार झलक साझा की थी। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को उनके खास दिन पर आशीर्वाद देने के लिए बॉलीवुड की लगभग हर हस्ती पहुंची।

Anant-Radhika Wedding Salman-Shahrukh Dance

Anant-Radhika Wedding Salman-Shahrukh Dance : इंटरनेट पर अनंत अंबानी ( Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट( Radhika Merchant) की शादी की झलकियां छाई हुई हैं, कल रात हुई इस शानदार शादी ने लोगों की सोशल मीडिया फीड को घेरा हुआ है । शादी की इस जश्न हर बॉलीवुड सितारा झूमता नजर आया। क्या छोटा क्या बड़ा सभी एक ही मस्ती में मस्त दिखाई दिए शादी के इस धमाकेदार डांस ने सबको दीवाना बना दिया।

कुछ समय पहले, वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर( Anupam Kher) ने दशक की सबसे बड़ी शादी की एक मजेदार झलक साझा की थी। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को उनके खास दिन पर आशीर्वाद देने के लिए बॉलीवुड की लगभग हर हस्ती पहुंची। वीडियो से सामने आई कई शानदार अंदरूनी झलकियों में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर द्वारा पोस्ट किया गया एक मजेदार वीडियो भी शामिल है। मंच पर मीका सिंह, एपी ढिल्लों, दलेर मेहंदी और अर्जन वैली के गायक भूपिंदर बब्बल जैसे भारतीय कलाकार मौजूद थे, जिन्होंने अपने संगीत की धुनों पर मशहूर हस्तियों को नचाया।

मंच पर उनके साथ सलमान खान( Salman Khan) , शाहरुख खान( Shahrukh Khan) , दूल्हे अनंत अंबानी, माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ. नेने, नीता और मुकेश अंबानी, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे, सारा अली खान, शनाया कपूर, कृति सनोन, हार्दिक पांड्या, वरुण धवन, वीर पहरिया और कई अन्य लोग शामिल हुए। सभी ने झूमते हुए डांस किया।

End Of Feed