Anant-Radhika Wedding: Salman-Shahrukh ने एक साथ स्टेज पर लगाई आग, Katrina Kaif ने भी किया भाईजान को जॉइन
Anant-Radhika Wedding Salman-Shahrukh Dance : अभिनेता अनुपम खेर( Anupam Kher) ने दशक की सबसे बड़ी शादी की एक मजेदार झलक साझा की थी। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को उनके खास दिन पर आशीर्वाद देने के लिए बॉलीवुड की लगभग हर हस्ती पहुंची।
Anant-Radhika Wedding Salman-Shahrukh Dance
Anant-Radhika Wedding Salman-Shahrukh Dance : इंटरनेट पर अनंत अंबानी ( Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट( Radhika Merchant) की शादी की झलकियां छाई हुई हैं, कल रात हुई इस शानदार शादी ने लोगों की सोशल मीडिया फीड को घेरा हुआ है । शादी की इस जश्न हर बॉलीवुड सितारा झूमता नजर आया। क्या छोटा क्या बड़ा सभी एक ही मस्ती में मस्त दिखाई दिए शादी के इस धमाकेदार डांस ने सबको दीवाना बना दिया।
कुछ समय पहले, वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर( Anupam Kher) ने दशक की सबसे बड़ी शादी की एक मजेदार झलक साझा की थी। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को उनके खास दिन पर आशीर्वाद देने के लिए बॉलीवुड की लगभग हर हस्ती पहुंची। वीडियो से सामने आई कई शानदार अंदरूनी झलकियों में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर द्वारा पोस्ट किया गया एक मजेदार वीडियो भी शामिल है। मंच पर मीका सिंह, एपी ढिल्लों, दलेर मेहंदी और अर्जन वैली के गायक भूपिंदर बब्बल जैसे भारतीय कलाकार मौजूद थे, जिन्होंने अपने संगीत की धुनों पर मशहूर हस्तियों को नचाया।
मंच पर उनके साथ सलमान खान( Salman Khan) , शाहरुख खान( Shahrukh Khan) , दूल्हे अनंत अंबानी, माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ. नेने, नीता और मुकेश अंबानी, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे, सारा अली खान, शनाया कपूर, कृति सनोन, हार्दिक पांड्या, वरुण धवन, वीर पहरिया और कई अन्य लोग शामिल हुए। सभी ने झूमते हुए डांस किया।
शाहरुख-सलमान खान डांस
फैंस तो दीवाने तब हुए जब किंग खान और भाईजान ने एक साथ डांस किया। वीडियो में दोनों को झूमते हुए देखा जा सकता है। वहीं इनके ठीक पीछे कैटरीना कैफ( Katrina Kaif) पति विक्की कौशल( Vicky Kaushal) के साथ नाचती दिखाई दी। सभी 'भांगड़ा पाले' गाने पर नाच रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited