Ananya Panday Birthday : 23 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन हैं अनन्या पांडे, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
Ananya Panday Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का आज जन्मदिन हैं। एक्ट्रेस ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली हैं। आइए एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनके करियर के बारे में जानते हैं।
ananya panday (credit: instagram)
अनन्या ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। एक्ट्रेस इसके बाद ईशान खट्टर के साथ खाली पीली में नजर आई थी। अनन्या गहराइयां और लाइगर में दिखाई दी थी। लाइगर में अनन्या साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म से एक्ट्रेस ने साउथ में डेब्यू किया।
करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं अनन्या
अनन्या ने भले ही अपने छोटे से करियर में 4 से 5 फिल्में की हैं, लेकिन उनकी नेटवर्थ जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनन्या पांडे 72 करोड़ की मालकिन हैं। एक्ट्रेस बेहद लग्जरियस लाइफ जीती हैं। अनन्या फिल्मों के साथ साथ कई लग्जरी ब्रांड के लिए विज्ञापन भी करती हैं। इन विज्ञापन से एक्ट्रेस करोड़ की फीस चार्ज करती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी अच्छा इनकम करती हैं। अनन्या के पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन हैं।
अनन्या पांडे को 20 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर बोल्ड और सिजलिंग फोटो शेयर करती रहती हैं। अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करे तो वो सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ खो गए हम कहां में नजर आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में दिखाई देंगी।
ड्रग्स केस में फंस चुकी हैं अनन्या पांडे
साल 2021 में अनन्या पांडे का नाम ड्रग्स केस में सामने आया था। दरअसल एनसीबी को आर्यन खान और अनन्या की चैट मिली थी, जिसके बाद उन्हें दो बार एनसीबी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। एक्ट्रेस दोनों बार अपने पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी के ऑफिस में पहुंची थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited