Dhanteras के शुभ मौके पर Ananya Panday ने खरीदा सपनों का आशियाना, भगवान की अराधना के साथ किया गृह प्रवेश

Ananya Panday Buys Own House: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों आदित्य रॉय कपूर संग अपने रिलेशनशिप के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन इन सबसे इतर अनन्या पांडे अपने घर को लेकर चर्चा में आ गई हैं। धनतेरस के शुभ अवसर पर उन्होंने अपना घर खरीदा है।

अनन्या पांडे ने खरीदा अपना घर

Ananya Panday Buys Own House: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बखूबी बना ली है। इन दिनों अपनी फिल्मों से इतर अनन्या पांडे (Ananya Panday) एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के साथ अपने रिलेशनशिप रूमर्स के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। यहां तक कि 'कॉफी विद करण 8' पर भी अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिलेशनशिप की चर्चा हुई थी। लेकिन इन सबसे इतर अनन्या पांडे हाल ही में अपने घर को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।

दरअसल, अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अपने सपनों का आशियाना खरीदा है, जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी साझा की है। अनन्या पांडे ने धनतेरस की बधाइयां देते हुए सबको बताया कि उन्होंने अपना घर लिया है। अनन्या पांडे ने धनतेरस के शुभ अवसर पर अपने नए घर में पूजा की, साथ ही दरवाजे पर नारियल भी फोड़ा। अनन्या पांडे ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "मेरा अपना घर, आप सबके प्यार और अच्छी वाइब्स की जरूरत है अपनी नई शुरुआत के लिए। धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाएं।"

End Of Feed