Call Me Bae के ट्रेलर को लेकर सुहाना खान ने दिया था ऐसा रिएक्शन, बेस्टफ्रेंड Ananya Panday ने खोली पोल

अनन्या पांडे इन दिनों अपनी वेब सीरीज कॉल मी बे के प्रमोशन में बिजी हैं। सीरीज के ट्रेलर में एक्ट्रेस अलग अंदाज में नजर आई है। ये वेब सीरीज इस महीने 6 अगस्त को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। एक्ट्रेस से पूछा गया कि आपकी सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद बेस्टफ्रेंड्स सुहाना और शनाया का क्या रिएक्शन था।

Ananya Panday and Suhana Khan (credit Pic: Instagram)

अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने साल 2022 में फिल्म गहराइयां से ओटीटी पर डेब्यू किया था। फिल्म में अनन्या, दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद एक्ट्रेस खो गए हम कहां में नजर आई थी। फिल्म में एक्ट्रेस के काम को पंसद किया गया था। एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'कॉल मी बे' (Call Me Bae) को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। ये फिल्म 6 सितंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। अनन्या की बेस्टफ्रेंड सुहाना खान ने भी जोया अख्तर की फिल्म आर्चीज से एक्टिंग डेब्यू किया था। ये भी पढ़ें- IC 814 The Kandahar Hijack कंट्रोवर्सी से राजीव ठाकुर ने झाड़ा पल्ला, बोले- 'मुझे कोई जानकारी नहीं...'

एक्ट्रेस से पूछा गया कि आपकी बेस्टफ्रेंड सुहाना और शनाया को कॉल मी बे का ट्रेलर कैसा लगा। एक्ट्रेस ने दोनों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। दोनों इस सीरीज के आने का ब्रेसब्री से इंतजार कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि हम तीनों के बीच कोई कंप्टीशन नहीं है।

अनन्या ने बताया कैसा था बेस्टफ्रेंड सुहाना का रिएक्शन

हम एक-दूसरे के बचपन के दोस्त है। हम हर जगह साथ जाते हैं। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि बहुत लोगों को ऐसा लगता होगा कि हम फिल्मों की बात करते हैं। लेकिन हम नहीं करते हैं। हम दूसरी चीजों के बारे में बात करते हैं। इन दिनों हम उर्फी का शो देख रहे थे। हम उसके बारे में बात करते हैं। हम एक फैमिली है। एक्ट्रेस आखिरी बार आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल 2 में नजर आई थी। फिल्म में अनन्या के रोल को दर्शकों ने पसंद किया था। एक्ट्रेस ने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना ली है। एक्ट्रेस के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।

End Of Feed