आदित्य रॉय कपूर को छोड़ इस शख्स के साथ 'कड़क चाय' पीने निकलीं Ananya Panday, वीडियो देख सुहाना खान बोलीं- Wow

Ananya Panday On Tea And Cheese Toast Break With This Person: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही में वह अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं, जिसमें वह चाय और चीज टोस्ट का लुत्फ उठाती दिखीं।

इस शख्स के साथ चाय ब्रेक पर निकलीं अनन्या पांडे

Ananya Panday On Tea And Cheese Toast Break With This Person: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी फिल्मों के कारण अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। अनन्या पांडे को आखिरी बार फिल्म 'खो गए हम कहां' में देखा गया था, जिसमें वह सिद्धांत चतुर्वेदी संग मुख्य भूमिका अदा करती नजर आई थीं। करियर से इतर अनन्या पांडे (Ananya Panday) अपने और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन हाल ही में वह आदित्य को छोड़ किसी और के साथ चाय और चीज टोस्ट का लुत्फ उठाने निकलीं। इससे जुड़ा अनन्या पांडे का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। वह शख्स कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) हैं। अनन्या पांडे का ये वीडियो देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया, साथ ही सोशल मीडिया पर इसे 1.5 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। अनन्या पांडे ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "कड़क चाय, चीज टोस्ट, किताबों की खरीदारी और नव्या की ड्राइविंग। पृथ्वि संडे।" अनन्या पांडे के इस वीडियो पर शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने भी कमेंट किया। उन्होंने रिएक्शन देते हुए लिखा, "वाह, अच्छा है।"

End Of Feed