Kho Gaye Hum Kahan: एक साथ पार्टी करते दिखे अनन्या पांडे- आदित्य रॉय कपूर, नव्या नंदा-सिद्धांत चतुर्वेदी भी आए नजर
Kho Gaye Hum Kahan Trailer Launch: अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर खो गए हम कहां का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बाद कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें अनन्या, आदित्या, नव्या नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी एक साथ पार्टी करते दिख रहे हैं।
Kho Gaye Hum Kahan Trailer Launch Party
यह भी पढ़ें- Animal में बॉबी देओल को देखते ही धर्मेंद्र ने दिया ऐसा रिएक्शन, एक्टर ने बताया- ‘सब तेरे लिए पागल हो रहे हैं’
पार्टी की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद इन दोनों कपल्स के रिलेशनशिप की खबरें और भी पक्की हो गई हैं। आइए इन फोटोज पर एक नजर डालते हैं।
एक साथ पार्टी करते दिखे लव बर्ड्स
पार्टी के बाद सिद्धांत के एक दोस्त ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें खो गए हम कहां के ट्रेलर लॉन्च के बाद हुई मजेदार पार्टी की एक झलक नजर आ रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि पार्टी में अनन्या पांडे के साथ आदित्य रॉय कपूर भी मौजूद थे। एक तस्वीर में, वह और अनन्या पार्टी के बाद की एक ग्रुप सेल्फी में एक-दूसरे के बगल में पोज देते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ ही सिद्धांत और नव्या भी नजर आ रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited