Ananya Pandey ने लीक कर दिया था शाहरुख खान की लाडली सुहाना का नंबर, परेशान होकर कर दी थी ऐसी हरकत

Ananya Pandey Leaked Suhana Khan's Number: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की फिल्म सीटीआरएल (CTRL) रिलीज हो गई हैं। इस फिल्म की रिलीज के बाद अब अनन्या पांडे ने साइबर क्राइम को लेकर बात की है। और खुलासा किया कि एक बार उन्होंने सुहाना का नंबर लीक कर दिया था। जानते हैं कैसे?

Suhana Khan and Ananya Pandey Relationship

Ananya Pandey Leaked Suhana Khan's Number: अनन्या पांडे की फिल्म सीटीआरएल (CTRL) रिलीज हो गई हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। यह फिल्म AI और साइबर क्राइम की अंधेरी दुनिया पर रौशनी डालती नजर आ रही है। इस फिल्म की रिलीज के बाद अब अनन्या पांडे ने इस मुद्दे को लेकर बात करती भी नजर आ रही हैं। अनन्या पांडे ने बताया कि वह एक बार खुदका नंबर लीक कर चुकी हैं। सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस की एक गलती में सुहाना खान को भी मुसीबत में डाल दिया था। जिसके बाद उन्हें काफी बुरा भी लगा था। यहां उनके इस बयान पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Nagarjuna की होने वाली बहू ने अपने फ्यूचर बच्चों को दिखाने के लिए रखी ये खास तस्वीर, Aishwarya Rai भी आईं नजर

अनन्या पांडे ने ऐसे लीक कर दिया था सुहाना खान का नंबर

नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ बात करते हुए अनन्या ने कहा, 'एक बार मैंने गलती से सुहाना का नंबर लीक कर दिया था। मैं उससे फेसटाइमिंग कर रही थी। तब सुहाना मेरा कॉल नहीं उठा रही थी। मैंने स्क्रीनशॉट लिया और उसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया और उसका नंबर वहां था। फिर सुहाना ने मुझे फोन किया, 'सुनो, मेरा नंबर हैक हो गया' और मैंने कहा, 'हे भगवान। कैसे हुआ सुहाना? यह तो काफी बुरा हुआ'। लेकिन फिर किसी ने उसे बताया कि यह मैंने किया है।'
इसी के साथ ही अनन्या ने आगे कहा कि एक इंटरव्यू के दौरान मैंने अपना फोन जर्नलिस्ट को दे दिया था। फिर बात में मुझे पता चला कि मेरा नंबर लीक हो गया है। जिसके बाद काफी दिक्कतें हुई और मुझे अपना वो नंबर बदलना ही पड़ा। सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे का ये बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
End Of Feed