Andaaz 2 की शूटिंग शुरू करेंगे सुनील दर्शन, अक्षय सहित पुराने कलाकारों का पत्ता काट नए लोगों को देंगे मौका

Suneel Darshan To Start Andaaz 2 Shooting Soon: अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता की फिल्म 'अंदाज' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाया था। वहीं अब सुनील दर्शन 20 सालों बाद फिर से 'अंदाज 2' बनाने जा रहे हैं। खास बात तो यह है कि कल से वह इसकी शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं।

'अंदाज 2' की शूटिंग शुरू करेंगे सुनील दर्शन

'अंदाज 2' की शूटिंग शुरू करेंगे सुनील दर्शन

Suneel Darshan To Start Andaaz 2 Shooting Soon: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और एक्ट्रेस लारा दत्ता की फिल्म 'अंदाज' (Andaaz) ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाकर रख दिया था। इस फिल्म ने लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा सहित नए कलाकारों को बॉलीवुड में पैर जमाने में मदद की थी। खास बात तो यह है कि अब सुनील दर्शन 'अंदाज' के 20 सालों बाद 'अंदाज 2' (Andaaz 2) बनाने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग वह कल यानी 28 नवंबर से शुरू करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: KWK 8 में आकर रानी मुखर्जी ने दी करण जौहर को पोल खोलने की धमकी, नाराजगी में बीच शो से चली गईं काजोल

'अंदाज 2' (Andaaz 2) के सिलसिले में खुद सुनील दर्शन (Suneel Darshan) ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान बताया कि वह फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं और इसमें नए कलाकारों को जगह देंगे। इस सिलसिले में बात करते हुए सुनील दर्शन ने कहा, "2003 की हिट फिल्म 'अंदाज' की रिलीज के 20 सालों बाद जिसमें लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा को अक्षय कुमार के साथ कास्ट किया गया था। हम 'अंदाज 2' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं और इसकी शुरुआत कल से होगी।"

नए कलाकारों को 'अंदाज 2' में जगह देंगे मेकर्स

सुनील दर्शन ने 'अंदाज 2' (Andaaz 2) को लेकर बताया कि वह इसमें न्यूकमर को जगह देंगे। इस बारे में उन्होंने कहा, "अंदाज 2' में तीन नए कलाकार लीड रोल अदा करेंगे। इसमें म्यूजिक नीदम-श्रवरण का होगा।" हालांकि सुनील दर्शन ने फिल्म से जुड़े तीनों कलाकारों के नाम का खुलासा नहीं किया। बता दें कि 'अंदाज' फिल्म लव ट्रायएंगल पर आधारित थी, जिसने 2003 में बॉक्स ऑफिस पर खूब झंडे गाड़े थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited