Shahid Kapoor की 100 करोड़ी मूवी हुई बंद तो Anees Bazmee ने Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 के लिए कसी कमर!!

Anees Bazmee working on Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmee) कलाकार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ एक कॉमेडी मूवी बनाना चाहते थे, जो ठंडे बस्ते में चली गई है। इसके बाद अमीस बज्मी ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) पर काम करने का फैसला किया है।

Bhool Bhulaiyaa 3

Anees Bazmee working on Bhool Bhulaiyaa 3: अनीस बज्मी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सफल डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने कई यादगार कॉमेडी फिल्में दर्शकों को दी हैं। अनीस बज्मी ने कुछ दिनों पहले कलाकार शाहिद कपूर के साथ एक कॉमेडी मूवी पर काम करने का फैसला किया था लेकिन सुनने में आ रहा है कि एक्टर-डायरेक्टर के बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से ये मूवी ठंडे बस्ते में चली गई है। अनीस बज्मी ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म बंद होने के बाद वक्त बर्बाद नहीं करने का फैसला लिया है और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 पर काम शुरू कर दिया है।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को जानकारी दी है कि, 'अनीस बज्मी (Anees Bazmee) और उनकी टीम ने भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) पर काम शुरू कर दिया है। भूल भुलैया 3 अगले साल फरवरी से शुरू हो जाएगी। फिल्म के मेकर्स कोशिश कर रहे हैं कि वो भूल भुलैया 3 को 2024 की दिवाली तक रिलीज कर दें। इसी वीकेंड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाउसफुल 5 रिलीज होगी।'

फिल्म भुल भुलैया 3 का निर्माण टी-सीरीज के बैनर तले किया जाएगा। फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अक्षय कुमार को रिप्लेस किया था, जिसके बाद मेकर्स ने उनके साथ ही तीसरा भाग बनाने का फैसला किया है। भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन एक दफा फिर से रूह बाबा का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे। वैसे आप कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

End Of Feed