Kangana Ranaut ने हत्थे चढ़े Aamir Khan, अदाकारा बोली 'बेचारा ऐसे बात कर रहा है, जैसे मुझे जानता...'
Kangana called Aamir Khan "Bechara": कलाकार आमिर खान (Aamir Khan) लेखिका शोभा डे के बुक लॉन्च इवेंट पर गए थे, जहां से सामने आए एक वीडियो की वजह से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) उन पर बरस पड़ी हैं। कंगना रनौत ने आमिर खान को जिस लहजे में जवाब दिया है, उससे लगता है कि वो काफी गुस्से में हैं।
Kangana Ranaut ने हत्थे चढ़े Aamir Khan, अदाकारा बोली 'बेचारा ऐसे बात कर रहा है, जैसे मुझे जानता...'
मुख्य बातें
शोभा डे के बुक लॉन्च इवेंट पर पहुंचे आमिर खान
आमिर खान से नाराज हुईं कंगना रनौत
कंगना रनौत ने ट्वीट करके लगाई आमिर खान की क्लास
आमिर खान से नाराज हुईं कंगना रनौत
कंगना रनौत ने ट्वीट करके लगाई आमिर खान की क्लास
Kangana called Aamir Khan "Bechara": बॉलीवुड कलाकार आमिर खान जानी-मानी लेखिका शोभा डे के बुक लॉन्च इवेंट पर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से खुलकर बात की। बुक लॉन्च इवेंट पर पत्रकारों ने आमिर खान से पूछा कि अगर शोभा डे का किरदार प्ले करने के लिए उन्हें किसी अदाकारा को चुनना हो तो वो किसे चुनेंगे? आमिर खान ने सोच समझकर आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के नाम लिए। इस दौरान आमिर खान कंगना रनौत का नाम लेना भूल गए, जो उन पर भारी पड़ गया है। अदाकारा कंगना रनौत ने ट्विटर पर आमिर खान की इस कारण क्लास लगा दी है। कंगना रनौत ने आमिर खान को जिस लहजे में जवाब दिया है, उससे लग रहा है कि वो आमिर खान से काफी खफा हैं।
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'बेचारा आमिर खान... हाहाहा ये ऐसा दिखा रहा है कि ये मुझे जानता ही नहीं है कि मैंने 2 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। इसने जिन हीरोइनों के नाम लिए हैं उनमें से एक के पास भी एक नेशनल अवॉर्ड नहीं है। थैंक यू शोभा जी मुझे इतना प्यार देने के लिए। शोभा जी और मेरी विचारधारा अलग है लेकिन इस कारण उन्होंने मेरे काम को सराहने में हिचक नहीं की। वो मेरे हार्डवर्क की इज्जत करती हैं। इससे ही किसी इंसान की पहचान होती है। मेरी तरफ से आपकी बुक के लिए शुभकामनाएं मैम।'
वैसे ऐसा नहीं है कि आमिर खान ने कंगना रनौत की बिल्कुल तारीफ नहीं की है। आमिर खान वीडियो में कंगना रनौत की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं। बाद में वो कहते हैं कि कंगना रनौत अच्छी अदाकारा हैं, जो अच्छी कॉमेडी कर लेती हैं और अच्छा ड्रामा भी कर लेती हैं। हालांकि कंगना ये सारी बातें नजरअंदाज कर गईं क्योंकि उन्हें इस बात का बुरा लग गया कि आमिर ने दीपिका, आलिया, प्रियंका से पहले उनका नाम क्यों नहीं लिया?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited