अनिल कपूर ने भाई बोनी संग हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले-घर की बात को घर में ही रहने दो

अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी 3 होस्ट करेंगे। एक्टर को सबसे पॉपुलर रियलिटी शो के होस्ट के रूप में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। एक्टर अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। एक्टर ने भाई बोनी कपूर संग हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

anil and boney kapoor (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 होस्ट करने वाले हैं। शो को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। एक्टर को नो एंट्री के सीक्वल से रिप्लेस कर दिया है जिसे उनके भाई बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस वजह से दोनों भाइयों में अनबन हो गई थी। अब इस खबर पर एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अनिल ने कहा, घर के मैटर में बात करने का कोई मतलब नहीं है और बोनी हमेशा सही होता है। उन्होंने कहा कि घर की बात को घर में रहने दो। उसके बार में क्यूं बात करना है।

अनिल कपूर ने दूर की भाई से नाराजगी

एक्टर ने आगे कहा, बोनी कभी भी गलत नहीं होता है। पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बोनी ने अनिल को नो एंट्री के सीक्वल से रिप्लेस कर दिया है। इस वजह से अनिल बोनी से नाराज है। दोनों के बीच बातचीत तक बंद हो गई है। अब अनिल कपूर के इस बयान ने साफ कर दिया है कि दोनों चीजें बिल्कुल ठीक हैं।

End Of Feed