Exclusive ! Anil Kapoor ने Fighter को बताया फूल देसी मूवी, अपने किरदार के लिए इस तरह करते थे मेहनत

Exclusive Anil Kapoor Interview: हाल ही में बातचीत के दौरान, हमने अनिल कपूर( Anil Kapoor) से पूछा कि वह पिछले दो वर्षों से जिस कठिन भूमिका में हैं, उसके लिए वह कैसे तैयारी करते हैं। अनिल कपूर ने फिल्म को लेकर जानकारी साझा की है अपने किरदार के बारे में स्टार ने खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि यह रोल उनके लिए कितना मुश्किल था।

Exclusive Anil Kapoor Interview

Anil Kapoor Fitness Tips in marathi

Exclusive Anil Kapoor Interview: ऋतिक रोशन( Hrithik Roshan) - अनिल कपूर( Anil Kapoor) की फिल्म फाइटर( Fighter) को रिलीज होने में महज कुछ घंटों का समय बचा हुआ है। इससे पहले पूरी टीम जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई है। फिल्म रिलीज से पहले ही फैंस के बीच छाई हुई है और लोग भी बेसब्री से रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं हाल ही में अनिल कपूर ने फिल्म को लेकर जानकारी साझा की है अपने किरदार के बारे में स्टार ने खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि यह रोल उनके लिए कितना मुश्किल था।

हाल ही में बातचीत के दौरान, हमने अनिल कपूर( Anil Kapoor) से पूछा कि वह पिछले दो वर्षों से जिस कठिन भूमिका में हैं, उसके लिए वह कैसे तैयारी करते हैं। इसके बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "कुछ भूमिकाएं बाहरी पहलुओं पर ध्यान देने से पहले से तैयारी की मांग करती हैं। एनिमल( Animal) के लिए, यह मेरी उम्र, एक आंतरिक प्रक्रिया को निभाने के बारे में था जिसके लिए मुझे ज्यादा परेशानी नहीं हुई। दूसरी ओर, फाइटर( fighter) में उपस्थिति, व्यवहार और भाषण के विचार शामिल थे। चरित्र को मूर्त रूप देने के लिए मैंने व्यापक शोध, अधिकारियों से परामर्श, वीडियो का अध्ययन और विश्व स्तर पर जानकारी एकत्र की। ऐसी भूमिकाओं के लिए मेरी प्रेरणा 50 साल पहले जॉर्ज सी. स्को पैटन से मिली; एक ऐसी फिल्म जो मेरी मार्गदर्शक शक्ति बनी हुई है।

अनिल कपूर ने आगे कहा कि फाइटर एक देसी फिल्म है- इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) और अनिल कपूर भी है। इससे ज्यादा देसी इंडिया में ही हो सकती है ये सब तुम्हें टॉप गन पर मिलेगा। फाइटर एक फूल देसी फिल्म है। बता दें कि कल 25 जनवरी गुरुवार को फाइटर रिलीज होने जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited