गदर 2: अमीषा पटेल को बिना बताए डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बदला क्लाइमैक्स, महीनों बाद एक्ट्रेस बोली 'मैं विलेन को...'
बॉलीवुड अदाकारा अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने उन्हें बिना बताए गदर 2 (Gadar 2) का क्लाइमैक्स बदल दिया था। जब अनिल शर्मा ने गदर 2 की कहानी अमीषा को सुनाई थी तब उसमें वो विलेन को मारने वाली थीं लेकिन क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान अनिल शर्मा ने उन्हें जानकारी नहीं दी कि वो बदलाव कर रहे हैं।
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के असली एक्शन हीरो सनी देओल (Sunny Deol) का करियर रिवाइव करने वाली फिल्म गदर 2 (Gadar 2) विवादों में फंसती दिखाई दे रही है। गदर 2 अदाकारा अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) को लेकर ऐसा खुलासा किया है कि लोग हैरत में पड़ गए हैं। अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि फिल्म गदर 2 के क्लाइमैक्स में वो विलेन को मारने वाली थीं लेकिन डायरेक्टर ने स्क्रिप्ट में बिना बताए बदलाव कर डाले, जिसके बाद उनके हाथ से ये मौका निकल गया। अमीषा पटेल ने जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाला खुलासा किया है, वो यह कि मेकर्स ने उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं दी थी।
असल में एक्स पर फैन ने अमीषा पटेल से सवाल किया कि क्या क्लाइमैक्स में वो विलेन को मारने वाली थीं तो एक्ट्रेस ने पक्की मुहर लगाते हुए कहा, 'जी हां, सकीना को बताया गया था कि वो विलेन को मारेगी लेकिन डायरेक्टर ने अचानक से क्लाइमैक्स में बदलाव कर दिया, जिसके बारे में मुझे जानकारी नहीं थी। जो हो गया, सो हो गया... अनिल जी परिवार की तरह हैं और मुझे पता है कि उन्हें भी इस बारे में पता होगा और उन्हें भी इस बात का बुरा लगता होगा। गदर 2 ने इतिहास बनाया है, जिससे मैं खुश हूं और समय के साथ आगे बढ़ गई हूं।'
बताते चलें कि इससे पहले अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि सनी देओल ने फिल्म गदर 2 की स्क्रिप्ट में काफी बदलाव कराए थे। अमीषा ने इंटरव्यू के दौरान घोस्ट डायरेक्टर वाली बात कहकर सबको चौंका दिया था। ऐसे में देखा दिलचस्प रहेगा कि अमीषा के ताजा खुलासे को डायरेक्टर अनिल शर्मा कैसे लेते हैं?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited