'Gadar 3' को लेकर Anil Sharma ने दिया ऐसा जवाब कि टूट गया फैन्स का दिल, बोले 'स्क्रिप्ट नहीं है...'

Anil Sharma on Gadar 3: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की 'गदर 3' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद इसके तीसर पार्ट को बनाने की अफवाहें आना शुरू हो गई थीं। हाल ही में दिए अपने बयान से फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 'गदर 3' बनने की अफवाहों पर पूर्णविराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि फिल्म बिना किसी कारण नहीं बन रही है।

Sunny Deol and Anil Sharma

Sunny Deol and Anil Sharma

Anil Sharma on Gadar 3: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) को डायरेक्ट कर अनिल शर्मा (Anil Sharma) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। 'गदर 2' अब तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कमाई अभी भी बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। 'गदर 2' की सफलता के बाद खबरें आ रही थी कि मेकर्स अब इसके तीसरे पार्ट यानी 'गदर 3' बनाने के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं। इन खबरों पर अब डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बड़ा रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने जवाब से फैन्स का दिल तोड़ दिया है।

अनिल शर्मा ने 'गदर 3' को लेकर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि जब तक कहानी पक्की नहीं होती 'गदर 3' नहीं बनेगी। जब तक हामारे पास कोई कारण नहीं होगा , तब तक हम 'गदर 3' पर काम शुरू नहीं करेंगे। 'गदर 2' बनाने के लिए हमारे पास एक दिलचस्प कहानी थी। इसी कारण यह फिल्म बन पाई। इसलिए अब इस तरह की चीजों को बढ़ावा ना दें।

अनिल शर्मा ने अपने इस बयान के बाद यह साफ कर दिया है कई वो 'गदर 3' नहीं बनाएंगे। वहीं दूसरी फिल्म की कमाई की बात करें तो यह धीरे-धीरे शाहरुख खान की 'पठान' के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की तोड़ने की ओर बढ़ रही है। 'गदर 2' ने साउथ सुपरस्टार यश की 'केजीएफ 2' को धूल चटा दी है। फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल भी लीड रोल में मौजूद हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited