Animal Advance Booking Report: रिलीज से पहले करोड़ों रूपए से भरी मेकर्स की जेबें, रणबीर-बॉबी भी हुए मालामाल

Animal Advance Booking Report: रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म के नए एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो काफी देखने लायक है।

Animal Advance Booking Report

Animal Advance Booking Report: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। एनिमल का क्रेज जोरों शोरों से फैंस के सिर चढ़ बोल रहा है। ऐसे में उनकी फिल्म की रिलीज को लेकर भी फैंस के बीच हला मचा हुआ है। अभी कुछ दिन पहले ही में फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया था। जिसने मानो सभी दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर फिल्म के एडवांस बुकिंग रिपोर्ट का क्या हाल है।

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म एनिमल (Animal) जल्द ही 1 दिसंबर को बड़े परदे पर दस्तक देने जा रही है। धांसू ट्रेलर के बाद फिल्म का क्रेज इतना ज्यादा हो गया है की एडवांस बुकिंग के दाम तक बढ़ गए हैं। अभी हाल ही में एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आएं हैं, जिसमें देखा गया है कि अब तक 173788 टिकट बिक चुके हैं। अभी से फिल्म ने रिलीज से पहले ही 5 करोड़ कुछ 3 लाख रूपए से अभी जेबें भर ली हैं।

बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म को सबसे ज्यादा दिल्ली, मुंबई और तेलंगाना जैसे राज्यों से बुकिंग मिल रही है। कहा जा रहा है की फिल्म जवान जैसी फिल्मों एक रिकॉर्ड तोड़ सकती है। एनिमल को संदीप रेड्डी वेंगा ने डायरेक्ट किया है। उनकी पिछली फिल्में कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही थी। इसी के साथ फिल्म का क्लैश विक्की कौशल की सैम बहादुर से हो रहा है।

End Of Feed