'Animal' से सामने आया Bobby Deol का फर्स्ट लुक, खून से लथपथ दिखा चेहरा
Bobby Deol First Look From Animal: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'एनिमल' से निर्माताओं से अब बॉबी देओल का इंटेंस लुक फैन्स के बीच पेश कर दिया है। इस नए पोस्टर में बॉबी देओल का चेहरा खूब से लथपथ नजर आ रहा है। फैन्स को ये पोस्टर काफी पसंद आया है।
Bobby Deol
Bobby Deol First Look From Animal: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) कई दिनों से लगातार अपनी आने वाली फिल्म 'एनिमल' (Animal) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। मेकर्स फिल्म से जुड़े अलग-अलग पोस्टर्स शेयर करने के बाद फैन्स को बेताबी को कम नहीं होने दे रहे हैं। ऐसे में कुछ पहले ही निर्माताओं ने फिल्म 'एनिमल' से बॉबी देओल का धांसू लुक फैन्स के बीच पेश कर दिया है। बॉबी देओल का इंटेंस और दमदार लुक देखने के बाद लोगों ने मेकर्स की तारीफ करनी शुरू कर दी है। इससे पहले मेकर्स ने 'एनिमल' से रणबीर कपूर का लुक भी रिवील किया था।
बॉबी देओल को नील रंग के ब्लेजर के साथ सफेद शर्ट में देखा जा सकता है। पोस्टर में अभिनेता का चेहरा खून से लथपथ नजर आ रहे हैं और वो किसी को चुप कराते नजर आ रहे हैं। 'एनिमल' से सामने आए बॉबी देओल के धांसू लुक को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'लार्ड बॉबी एनिमल के सुपरस्टार हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी।' हरकोई बॉबी के लुक की तारीफ कर रहा है।
बता दें 'एनिमल' का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। फिल्म में बॉबी देओल के अलावा रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में दिखाई देंगी। इस नए पोस्टर को जारी करने के साथ-साथ मेकर्स ने यह भी जानकारी दी है कि 'एनिमल' का टीजर 28 सितंबर के दिन रिलीज होगा। पहले ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे मेकर्स ने 1 दिसंबर के दिन रिलीज करने का निर्णय लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited