Animal Box office worldwide Collection: 'पठान' को धूल चटाने से एक कदम दूर है रणबीर स्टारर, 500 करोड़ रुपये के क्लब में ली एंट्री
Animal Box office worldwide Collection: सामने आ रही ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर 'एनिमल' ने दुनिया भर में कमाई का डंका बजा दिया है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। आइए देखें फिल्म का टोटल कलेक्शन।
Ranbir Kapoor's Animal
Animal Box office worldwide Collection: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) 1 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को ऑडियंस को ओर से शानदार रिव्यू मिले हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सूनामी ला दी है। 'एनिमल' इस समय बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। लोगों को लग रहा है कि 'एनिमल' साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बन सकती है। अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो उनके मुताबिक 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पर लिया है। अब यह फिल्म शाहरुख खान की 'पठान' के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर आगे बढ़ रही हैसंबंधित खबरें
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की 'एनिमल' के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 5वें दिन इसने 481 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था। Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार 6वें दिन फिल्म ने भारत में लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ये शुरुआती अनुमान हैं लेकिन खबर है कि 'एनिमल' ने अब दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है।संबंधित खबरें
बता दें 'एनिमल' ने पहले दिन दुनिया भर में 116 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म का दो दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 236 करोड़ रुपये था। तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 356 करोड़ रुपये और चौथे दिन इसने 425 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'एनिमल' अब बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'पठान' और सनी देओल की 'गदर 2' के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited