Animal में बॉबी देओल को देखते ही धर्मेंद्र ने दिया ऐसा रिएक्शन, एक्टर ने बताया- ‘सब तेरे लिए पागल हो रहे हैं’
Dharmendra Reaction on Animal: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से दमदार वापसी कर ली है। अब एक्टर ने फिल्म एनिमल को लेकर उनके पिता धर्मेंद्र के रिएक्शन के बारे में खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि फिल्म देखकर धर्मेंद्र का कैसा रिएक्शन था।
Dharmendra Reaction on Bobby Deol Animal
यह भी पढ़ें- Animal Box Office Record Day 10: एनिमल ने 10 दिनों में निकाला गदर 2 का दम, जल्द जवान को रौंदेगी पैरों तले
सनी देओल की फिल्म गदर 2 और धर्मेंद्र की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी हिट साबित हुई है। अब बॉबी देओल ने फिल्म एनिमल को देखकर धर्मेंद्र के रिएक्शन से पर्दा उठा दिया है। आइए एक्टर के बयान पर एक नजर डालते हैं।
'सभी तुझे देखकर पागल हो रहे हैं'
बॉबी देओल ने धर्मेंद्र के रिएक्शन को लेकर बात करते हुए बताया कि, 'पापा ने कहा, बॉबी तुझे देखकर सब लोग पागल हो रहे हैं। जिसके जवाब में मैंने कहा पागल क्यों नहीं होंगे मैं आपका ही बेटा हूं।' इसी के साथ ही बॉबी ने कहा, 'पापा को मुझपर काफी गर्व महसूस हो रहा, वो बहुत खुश हैं।' धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर भी बॉबी देओल को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'मेरा टैलेंटेड बॉब' एनिमल से बॉलीवुड में बॉबी देओल का करियर पटरी पर वापस लौट गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited