Animal First Review: रणबीर-बॉबी की फिल्म देख हिल जाएंगे सिनेमाघर, बॉक्स ऑफिस पर मचेगी तबाही

Animal First Review: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने हर फ्लेवर डालने की कोशिश की है, जिसे फैन्स बड़े परदे पर देखते हुए एन्जॉय करना चाहते हैं।

Bobby Deol and Ranbir Kapoor

Bobby Deol and Ranbir Kapoor

Animal First Review: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की आने वाली फिल्म 'एनिमल' (Animal) को लेकर ऑडियंस के अंदर एक अलग ही हाइप बनी हुई है। 23 नवंबर के दिन निर्माताओं ने 'एनिमल' का ट्रेलर जारी किया, जिसे दर्शकों की ओर से अभी भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैन्स इस समय केवल 'एनिमल' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 1 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 'एनिमल' की रिलीज से पहले अब इसका फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म दर्शकों के इस साल का बड़ा सरप्राइज लेकर आने वाली हैं। हर किसी ने अपने किरदार को उम्मीद से बढ़कर निभाया है।

ऑलवेज बॉलीवुड ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'संदीप रेड्डी वांगा इस ट्विस्टेड क्राइम एक्शन थ्रिलर के जरिए एक धांसू फिल्म पेश करने जा रहे हैं। एनिमल में आपको फ्लो, फ्लेवर, इमोशन्स और ट्विस्ट के साथ बहुत कुछ है जो ऑडियंस को इससे जोड़े रखता है। रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल का बेहद ही शानदार काम किया है।' फिल्म के ट्रेलर में भी रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एक्टिंग ने लोगों को दीवाना बना दिया है। दोनों की ऑनस्क्रीन भिड़ंत देखने के लिए फैन्स बेकरार हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' में बॉबी देओल का एक भी डायलॉग नहीं है। बिना बोले भी बॉबी देओल अपने एक्सप्रेशन से सब कुछ कहते हुए दिखाई देंगे। अब यह तो फिल्म देखने के बाद पता चलेगा कि बॉबी देओल गूंगे बने हुए हैं या फिर डायरेक्टर ने उन्हें डायलॉग को बचाकर रखा है। जल्द ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited